Home delhi America में भी फ्री बिजली… सात समंदर पार पहुंची फ्री रेवड़ी, ...

America में भी फ्री बिजली… सात समंदर पार पहुंची फ्री रेवड़ी, Kejriwal ने किस पर साधा निशाना

9
0

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने 17 सितंबर को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद अब उनका पूरा ध्यान पार्टी के विस्तार पर है। वहीं दिल्ली की कमान उन्होंने अपनी भरोसेमंद आतिशी को सौंप दी हैं।

इस बीच उन्हाेंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जोकि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का है। वीडियो में वे बिजली की कीमतें आधी करने का वादा अमेरिका के लोगों से कर रहे हैं।

डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि हम पर्यावरण सुधार और कार्बन उत्सर्जन कम करने को लेकर प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही बिजली उत्पादन को भी दोगुना कर देंगे। इससे महंगाई कम होगी।

ट्रंप के इस वीडियो को रिपोस्ट कर केजरीवाल ने लिखा कि फ्री रेवड़ी स्कीम अमेरिका पहुंच गई है। अब सियासी हलकाें में इस बात की चर्चा है कि केजरीवाल ने इस पोस्ट के जरिए पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है।

ट्रंप ने की थी पीएम मोदी की तारीफ

बता दें कि एक दिन पहले ही ट्रंप ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे सबसे अच्छे मित्रों में से हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनमें गजब की नेतृत्व क्षमता है। इस बीच केजरीवाल का फ्री रेवड़ी स्कीम को लेकर किया गया ट्वीट पीएम मोदी पर सीधे हमले की तरह ही है।

पीएम मोदी पर साधा निशाना

पीएम मोदी अक्सर चुनावी रैलियों में फ्री बीज स्कीम की घोषणाओं को लेकर विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते रहे हैं। ऐसे में केजरीवाल का फ्री बिजली को अमेरिका से कनेक्ट करना पीएम मोदी पर सीधा हमला है। यहां उनके कहने का मतलब यह भी हो सकता है कि उनकी योजनाएं इतनी अच्छी हैं कि वे अब अमेरिका के चुनाव में भी लोकप्रिय हो गई है।

दिल्ली में ऐसे लोकप्रिय हुए केजरीवाल

बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने पहली बार 2013 में सरकार बनाई थी। इसके बाद 2015 और 2020 में पार्टी की सरकार दिल्ली में बनी। इस दौरान केजरीवाल की मौहल्ला क्लीनिक, फ्री बिजली और फ्री पानी जैसी योजनाओं पर जनता ने भरोसा दिखाया और उन्हें तीन-तीन बार सीएम बनाया।