Home delhi ये 6 संकेत दिखे तो समझिए गले में कैंसर के शुरुआत हो...

ये 6 संकेत दिखे तो समझिए गले में कैंसर के शुरुआत हो चुकी, देर हो इससे पहले डॉक्टर के पास जाएं, समय पर हो जाएगा इलाज

15
0

गले का कैंसर के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इसे फेयरिंजियल या लैरिंजियल कैंसर भी कहा जाता है. गले के विभिन्न हिस्सों में होने वाला कैंसर को गले का कैंसर कहा जाता है. गले के कैंसर में गले की झिल्ली, लैरिंक्स (गले की आवाज का हिस्सा) और फेयरिंक्स (गले का पीछे वाला हिस्सा) शामिल होते हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के आंकड़ों के मुताबिक 2020 में फेयरिंजियल कैंसर के करीब 1.77 लाख नए मामले और लैरिंजियल कैंसर के लगभग 1.60 लाख नए मामले सामने आए थे. गले के कैंसर के मामलों की कुल संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसलिए इस बीमारी को समझना बहुत जरूरी है।

मायो क्लीनिक के मुताबिक दरअसल, कैंसर के हजारों कारण होते हैं. खराब लाइफस्टाइल, खराब खान-पान और फिजिकल एक्टिविटी में कमी भी इनमें शामिल है.लेकिन गले के कैंसर के लिए सबसे ज्यादा गुटखा, तंबाकू, सिगरेट आदि ज्यादा जिम्मेदार होते हैं।

इसलिए अगर आपकी ये आदतें हैं तो इसे तुरंत छोड़ दें. दूसरी गले के कैंसर के प्रति थोड़ा सा भी संदेह हो तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं. अगर आप अपने शरीर में यहां दिए गए कुछ संकेतों को देखें तो तुरंत डॉक्टर के पास भागें. शुरुआत में अगर पहचान हो जाएगी तो इसका पूरा इलाज हो सकता है।

गले के कैंसर के लक्षण

1. गले में कफ भरा रहना-गले का कैंसर जब होता है इससे पहले आपके गल में कफ भरा हुआ महसूस होता है. आप दवा तो खाते हैं लेकिन यह जाता नहीं है. इसमें खांसी भी हो सकता है।

2. कान में दर्द-बेशक आपको यह सुनने में अटपटा लगे लेकिन अगर कान में कुछ दिनों से दर्द हो रहा है और यह शोल्डर तक नीचे तक आ रहा है तो यह गले के कैंसर का लक्षण भी हो सकता है. अगर यह दवा से ठीक नहीं हो रहा है तो यह संदेह और गहरा हो जाता है. ऐसे में तुरंत कैंसर वाले डॉक्टर के पास जाएं।

3.आवाज में बदलाव– अगर आपके गले में कफ भरा हो और खांसी हो तो आवाज में परिवर्तन होना आम बात है लेकिन अगर आवाज में भारीपन आ गया है और यह बहुत दिनों से हैं, कुछ दवा भी आपने खा ली है तो इस बात की आशंका ज्यादा है कि यह गले का कैंसर हो. अगर दो सप्ताह से ज्यादा आवाज में सहजता न आए तो तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

4.खाना निगलने में परेशानी-खाना खाने में दिक्कत कई वजहों से हो सकता है. जब गले में बहुत ज्यादा इंफेक्शन हो तो खाना खाने में दिक्कत होती है. लेकिन कभी-कभी अगर खाना खाने में दर्द होता है, निगलने में परेशानी होती है तो इसका मतलब है कि यह गले का कैंसर भी हो सकता है. इसमें ऐसा लगता है कि भोनज गले में लटका हुआ है. ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

5-वजन में कमी-वजन में कमी भी कई कारणों से होता है. जरूरी नहीं कि यह कैंसर में भी हो लेकिन उपर दिए गए अन्य परेशानियों के साथ अगर अचानक वजन में कमी हो गई है तो गले के कैंसर की ज्यादा आशंका है. लेकिन इस स्थिति में बिना बिना परेशान हुए आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए. हालांकि वजन किसी वजह से कम हो, इसमें आपको डॉक्टर के पास जाना ही चाहिए।

6. गर्दन के नीचे सूजन- गले के कैंसर में गले की कोशिकाओं में सूजन या इंफ्लामेशन होने लगता है. अगर अंदर कैंसर है तो यह मुंह के अंदरुनी हिस्से में दिखता भी है और उसमें दर्द भी होता है. इस वजह से खाना निगलने में परेशानी भी होती है. ऐसी स्थिति में आपको चौकन्ना हो जाना चाहिए और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।