Home Latest News दिग्गजों के गढ़ में कम निकले voters… गिरा मतदान, कांटे की सीटों...

दिग्गजों के गढ़ में कम निकले voters… गिरा मतदान, कांटे की सीटों पर अच्छी voting

8
0

हरियाणा में 15वीं विधानसभा के चुनाव में राज्य के दिग्गज नेताओं की सीटों पर मतदान में गिरावट आई है। दिग्गजों के गढ़ में पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले औसतन दस फीसदी तक मतदान गिरा है। सावित्री जिंदल के चुनाव क्षेेत्र हिसार में करीब 7 फीसदी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ी-सापलां-किलोई में 5 फीसदी, अभय चौटाला के ऐलनाबाद में 5 फीसदी, राव नरबीर के बादशाहपुर में 3 फीसदी, दुष्यंत चौटाला की सीट उचाना कलां में 9 फीसदी और सीएम नायब सिंह सैनी के चुनाव क्षेत्र लाडवा में पांच फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। राज्य में 66.96 फीसदी मतदान हुआ है।

ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान के प्रति खासा रुझान दिखा। इसके उलट शहरी मतदाता घरों से कम निकले। फतेहाबाद जिले में सबसे ज्यादा 74.51%, जबकि फरीदाबाद में सबसे कम 55.46% मतदान हुआ। मतदान के आंकड़े देर रात तक अपडेट किए जाते रहे। कई जगह शाम सात बजे तक कई मतदान केंद्रों पर कतारें देखी गईं। लिहाजा मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है।

जिन सीटों पर कड़ा मुकाबला, वहां मतदान ज्यादा
इस बार एक यह भी ट्रेंड देखने को मिला कि जिन सीटों पर उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला था, वहां मतदान ज्यादा हुआ है। खासकर त्रिकोणीय मुकाबला। उम्मीदवार के समर्थक अपने वोटरों को पोलिंग बूथ तक लाने में कामयाब रहे हैं। जगाधरी में सबसे कड़ा मुकाबला है। इस सीट पर सैनी सरकार के सबसे वरिष्ठ मंत्री कंवरपाल गुर्जर, कांग्रेस के अकरम खान और आप के आदर्शपाल के बीच मुकाबला है। यहां पर 78.10 फीसदी मतदान हुआ। साढौरा में भी त्रिकोणीय मुकाबला है। यहां से कांग्रेस की रेणु बाला, भाजपा के बलवंत सिंह और बसपा के बृजपाल छप्पर के बीच कड़ी लड़ाई है। इस सीट पर 76 फीसदी मतदान हुआ।

इसी तरह से डबवाली में भी त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। इस सीट पर कांग्रेस के अमित सिहाग, जजपा के दिग्विजय चौटाला और इनेलो के आदित्य चौटाला मैदान में हैं। इस सीट पर 71 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है। वहीं, कड़े मुकाबले वाली सीट पर 70 फीसदी से ज्यादा मतदान दर्ज हुआ है। लाडवा में सीएम नायब सिंह सैनी व कांग्रेस प्रत्याशी मेवा सिंह के बीच मुकाबला है। इस पर सीट पर 70 फीसदी मतदान हुआ। लोहारू में भाजपा के जेपी दलाल व कांग्रेस के राजबीर फरटिया के बीच कड़ा मुकाबला है। यहां पर 70.20 फीसदी मतदान हुआ।

जहां दिग्गजों ने रैली की, वहां कितना हुआ मतदान
पीएम मोदी : थानेसर, गोहाना, हिसार पलवल
मतदान प्रतिशत : 61.50, 61, 57, 68.09
अमित शाह : लोहारू, फरीदाबाद, टोहाना, जगाधरी, रेवाड़ी, मुलाना, लाडवा, बादशाहपुर, नांगल चौधरी, इंद्री
मतदान प्रतिशत : 70.20, 49, 70, 73.90, 61.30, 67.70, 70, 47.70, 64.80, 67.50
राहुल गांधी : असंध, बरवाला, नारायणगढ़, थानेसर, नूंह, महेंद्रगढ़, सोनीपत, गोहाना
मतदान प्रतिशत : 63.50, 67.30, 69, 61.50, 70.50, 68.70, 48.70, 61
प्रियंका गांधी : जुलाना, बवानीखेड़ा
मतदान प्रतिशत : 69.80, 65.60

भाजपा ने एक्जिट पोल को किया खारिज, कांग्रेस उत्साहित
चुनाव बाद आए एग्जिट पोल से कांग्रेस जहां उत्साहित है, वहीं भाजपा ने उसे खारिज करते हुए तीसरी बार सरकार बनाने का दावा किया है। केंद्रीय मंत्री व पूर्व सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में फिर कमल खिलेगा। भाजपा कम से कम 50 सीटें जीतेगी।

सीएम नायब सिंह सैनी ने भी कहा कि 8 अक्तूबर को भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। वहीं, कांग्रेस नेता पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया कि मतदान के बाद साफ हो गया है कि भाजपा जा रही है और कांग्रेस आ रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा कि इस बार कांग्रेस 2005 के 67 सीटों के रिकॉर्ड को तोड़ देगी।