Home haryana चुनाव:Hooda ने Anirudh को मंत्री बनाने का किया इशारा, Virender Sehwag की...

चुनाव:Hooda ने Anirudh को मंत्री बनाने का किया इशारा, Virender Sehwag की झलक पाने को बेताब दिखी तोशाम की जनता

11
0

भिवानी के तोशाम कस्बे की अनाज मंडी में बुधवार को तोशाम से कांग्रेस प्रत्याशी अनिरुद्ध चौधरी के समर्थन में जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा को संबोधित करने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग व चुरू से सांसद राहुल कस्वां पहुंचे। सभी ने जनसभा को संबोधित करते हुए अनिरुद्ध चौधरी को तोशाम हल्के से जिताने की अपील की। अनाज मंडी में आयोजित भीड़ ने तोशाम हल्के की आज तक की सभी रैलियों के रिकार्ड तोड़ दिए। जनसभा में जुटी भीड़ ने अनिरुद्ध चौधरी के समर्थन में नारे लगाए व तोशाम से एकतरफा जीत का आश्वासन दिया।

जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की लहर चल रही है और सरकार बनने जा रही है। हुड्डा ने केंद्र व प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी दुगुनी करने का वायदा करने वाली बीजेपी सरकार ने किसानों पर अत्याचार ढहाए। तीन काले कानूनों को लेकर किसानों ने आंदोलन चलाया, 750 किसानों को जान गंवानी पड़ी। आखिरकार काले कानून वापस लेने पड़े।

हुड्डा ने कहा कि किसान, कर्मचारी, मजदूर हर वर्ग पर जुल्म किए गए। उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वायदा करने वाली सरकार ने बीज, खाद, दवाई के बढ़ा दिए। भूपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस द्वारा किए गए वायदों को दोहराते हुए कहा कि एमएसपी को कानूनी गारंटी दी जाएगी। महिलाओं के खाते में दो हजार दिए जाएंगे, 500 रूपये का सिलेंडर दिया जाएगा, विधवाओं को 6 हजार रुपये पेंशन दी जाएगी। हुड्डा ने कहा को स्कूलों में अध्यापक व दफ्तरों में कर्मचारी नहीं है।

हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर बुजुर्गों, विधवाओं की पेंशन 6 हजार रुपये की जाएगी वहीं महिलाओं के खातों में 2 हजार रुपये डाले जाएंगे। गैस सिलेंडर 5 सौ रूपये में दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब वे मुख्यमंत्री थे तब तोशाम का सरकार में हिस्सा था। अगर अब भी सरकार में तोशाम का हिस्सा चाहते हो तो अनिरुद्ध को भारी मतों से विजयी बनाओ। हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद तोशाम में विकास कार्यों की झड़ी लगा दी जाएगी। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अनिरुद्ध चौधरी की पीठ थपथपाई। वहीं अनिरुद्ध चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को तोशाम हल्के की सभी समस्याओं से अवगत करवाया।

हुड्डा ने अनिरुद्ध चौधरी को मंत्री बनाने का किया इशारा

हुड्डा ने कहा कि तोशाम से अनिरुद्ध जीता तो मिलकर क्षेत्र का विकास करेंगे। खानक-डाडम में लीगल माइनिंग करवाएंगे। हुड्डा ने कहा कि पहले जब हमारी सरकार थी तब तोशाम को सरकार का सांझीदार बनाया था। अनिरुद्ध को जीता दो और सरकार में सांझीदार बन जाओ। भूपेंद्र हुड्डा ने लोगों से एक-एक वोट अनिरुद्ध चौधरी को दिए जाने की अपील की। इशारों ही इशारों में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अनिरुद्ध चौधरी को मंत्री बनाने का इशारा किया। साथ ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अनिरुद्ध ने जो भी समस्या गिनवाई हैं, सभी समस्याओं का सरकार बनते ही समाधान करवा दिया जाएगा।

वीरेंद्र सहवाग ने राम राम से शुरू किया भाषण

तोशाम की अनाज मंडी में जुटी भीड़ वीरेंद्र सहवाग की एक झलक पाने को बेताब थी। लोगों में वीरेंद्र सहवाग को देखने का काफी जज्बा था। जिसके कारण असंख्य लोग अनाज मंडी में जुटे रहे। जनसभा को संबोधित करते हुए क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि तम्म लोगां नै कती स्टेडियम जिसा लट्ठ गाड़ राख्या सै। इतनी आवाज तो स्टेडियम में भी ना आई जितनी आड़े आण्ण लाग री सै।

बस या उम्मीद करूं सूं की अनिरुद्ध चौधरी को लेके जाओगे विधानसभा, चंडीगढ़ बिठाओगे। मैं तो बस या प्रार्थना करण आया सूँ ताऊ, ताईयां तैं, चाचा, भाई-भाणै तैं सब तैं की 5 तारीख न जब वोट घालण जाओ, एक नंबर पर अनिरुद्ध चौधरी का नाम आवैगा, बटन दबाएके जीता दिया। बोले मान लौगे मेरी बात, बस तम मांनंगे तो सब मांनंगे और राम राम के साथ भाषण खत्म कर दिया। विरेन्द्र सहवाग ने कहा कि तोशाम की जनता अनिरुध्द को जीतकर चंडीगढ़ भेजेगी। जिसके बाद तोशाम में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।

जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल कस्वां ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की लहर है। कांग्रेस की हरियाणा में 75 ज्यादा सीटें आएगी। कस्वां ने कहा कि यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। कस्वां ने अपील की कि अनिरुध्द चौधरी को भारी मतों से विजयी बनाने का काम करें। इस मौके पर राजस्थान से पूर्व विधायक कृष्णा पूनियां, आरएस दुहन जिला परिषद चेयरमैन अनीता मलिक, पंचायत समिति चेयरमैन प्रतिनिधी सोनू पंघाल, कमल प्रधान, जोगेंद्र बागनवाला, राजेन्द्र गांधी, देवराज गोयल मौजूद थे।