Home haryana Ganaur से Devendra Kadian मैदान में, कहा- 36 बिरादरी के समर्थन से...

Ganaur से Devendra Kadian मैदान में, कहा- 36 बिरादरी के समर्थन से हमारा चुनावी रथ लगातार आगे बढ़ रहा

13
0
सोनीपत की गन्नौर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र कादियान मैदान में हैं। उन्होंने सोमवार को खदरा में स्वाभिमान रैली निकाली और मंगलवार को कई जगह नुक्कड़ सभा और जनसभा का समर्थन किया। उन्होंने कहा, ”36 बिरादरी के अपार समर्थन से हमारा चुनावी रणक्षेत्र का रथ लगातार आगे बढ़ रहा है। किसी को किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है। मैं हमेशा आपक ऋणी रहूंगा कि आप सब मिलकर अपनी जमा पूंजी और कीमती समय मेरे लिए लगा रहे हैं, लेकिन अब चार दिन और आपको और दिल-जान से जुटना पड़ेगा।”
ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील
कादियान ने सोमवार को खदरा स्वाभिमान रैली को महारैली में तब्दील करने पर खदरा क्षेत्र के लोगों का आभार जताया और कहा कि खदरे ने अपने बेटे-भाई के अंदर नई ऊर्जा का संचार किया है। अपील करते हुए कहा कि हलके से सर्व समाज 5 अक्टूबर को गैस सिलेंडर के निशान का बटन दबाकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाएं।
घोषणा-पत्र में किए नौ वादे
मंगलवार को देवेंद्र कादियान ने सुनारो वाली गली, लाला गढ़ी, सैनी चौपाल में नुक्कड़ सभा करने के अलावा जफरपुर, गढ़ी कलां, भाखरपुर, बायं व गांधी नगर में जनसभा कर लोगों को संबोधित किया। कादियान ने कहा कि उन्होंने अपने घोषणा-पत्र में नौ घोषणाएं कर शहर का विकास कराने के साथ ही हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखा है। युवा वर्ग को शिक्षा से जोड़ने के लिए लाइब्रेरी, स्किल डेवलपमेंट कोर्स कराएंगे और उन्हें रोजगार मुहैया कराया जाएगा। स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए ट्रामा सेंटर, एंबुलेंस में वेंटिलेटर की सुविधा, सरकारी अस्पताल में सुविधाओं का विस्तार कराया जाएगा।
‘बेटे की तरह गन्नौर की सेवा की’
कादियान ने कहा कि गन्नौर क्षेत्र उनका परिवार है और इस परिवार की वे वर्षों से लायक बेटे की तरह सेवा करते आ रहे हैं। बिना किसी राजनीतिक पद के हलके में जनसेवा कार्यों में लगे हुए हैं।
‘इस बार बेटे को विधायक बनाएगा गन्नौर’
कादियान ने कहा, ”36 बिरादरी का समर्थन व आशीर्वाद जिस तरह से मिल रहा है, उससे साफ है कि इस बार जनता गन्नौर क्षेत्र से किसी नेता को नहीं, बल्कि अपने बेटे को विधायक बनाकर चंडीगढ़ भेजने का काम करेगी।” इस अवसर पर वाकिल प्रधान, शेरा, सोनू, नवीन पूर्व सरपंच, शोभा, राकेश सरपंच, सोमबीर, रणधीर, गयुर खान, इनाम, राजेन्द्र सरपंच, भगत जी, जिले सिंह, मोती राम, सुखबीर सरपंच, बग्गा नंबरदार, धनपत, रोहित आदि मौजूद रहे।