मुख्यमंत्री भगवंत मान आज नंगल पहुंचेंगे, जहां वह बीबीएमबी (BBMB) के खिलाफ चल रहे धरने के अंतिम दिन स्थानीय लोगों को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री भगवंत मान आज नंगल पहुंचेंगे, जहां वह बीबीएमबी (BBMB) के खिलाफ चल रहे धरने के अंतिम दिन स्थानीय लोगों को संबोधित करेंगे। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस भी मौजूद रहेंगे। नंगल का यह दौरा राजनीतिक और जनहित के दृष्टिकोण से बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि लंबे समय से नंगल वासी बीबीएमबी से जुड़ी समस्याओं को लेकर आवाज उठा रहे हैं।
मुख्यमंत्री का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब पंजाब में नशा मुक्त अभियान को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने राज्यव्यापी ‘महा जनसंपर्क अभियान’ छेड़ दिया है। इस अभियान के तहत आज पूरे पंजाब में मंत्री, विधायक और हल्का इंचार्ज विभिन्न गांवों और वार्डों में नशा मुक्ति यात्राएं निकाल रहे हैं।
-विधानसभा क्षेत्रों में व्यापक भागीदारी
हर विधानसभा हलके के कम से कम तीन ग्राम पंचायतों या वार्डों में नशा मुक्ति यात्राएं निकाली जा रही हैं। इसका उद्देश्य है लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना और सरकार की प्रतिबद्धता को मजबूत करना। कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल आज अजनाला हलके के समोवाल, दयाल भट्टी और अनैतपुरा गांवों में नशा विरोधी कार्यक्रमों का नेतृत्व करेंगे। वहीं, कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ जंडियाला क्षेत्र के नारायणगढ़, कोटला और जब्बोवाल में लोगों को संबोधित करेंगे।
पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुल्तार सिंह संध्वा कोटकपूरा हलके के चमेली, नथेवाला और नवा नथेवाला गांवों में नशा मुक्ति यात्राओं का नेतृत्व करेंगे। जालंधर वेस्ट के वार्ड नंबर 51, 52 और 53 में मंत्री मोहिंदर भगत, गढ़शंकर के सलेमपुर, रामपुर और बिलरो में डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रोड शो और नुक्कड़ सभाओं के जरिए जनता को जोड़ेंगे।
-अभियान का उद्देश्य
इस महा जनसंपर्क अभियान का मूल उद्देश्य नशा मुक्त पंजाब की दिशा में राज्य सरकार की सख्त नीति और समाज में इसके खिलाफ जन चेतना को मजबूत करना है। मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि नशा एक सामाजिक बुराई है जिसे जड़ से खत्म करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।