Diljit Dosanjh को लेकर बीते दिन खबर आई कि उन्होंने फिल्म ‘नो एंट्री 2’ से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं।
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ को लेकर बीते दिनों खबर आई कि उन्होंने बोनी कपूर की मच अवेटेड फिल्म ‘नो एंट्री 2’ से किनारा कर लिया है। इस फिल्म में कथित तौर पर वरुण धवन और अर्जुन कपूर लीड रोल में हैं। उनके अलावा दिलजीत दोसांझ भी थे लेकिन अब सिंगर ने फिल्म करने से मना कर दिया है। बताया गया कि दिलजीत ने क्रिएटिव मतभेदों की वजह से फिल्म से अपने हाथ पीछे खींचे हैं। जब इस बारे में बोनी कपूर से पूछा गया तो उन्होंने इन दावों को नकार दिया है। साथ ही सिंगर के ‘नो एंट्री 2’ छोड़ने के पीछे का असली कारण बताया है।
बोनी कपूर ने बताई असली वजह
दिलजीत दोसांझ के ‘नो एंट्री 2’ को छोड़ने को लेकर जब बोनी कपूर से पूछा गया तो उन्होंने मतभेद वाले दावों से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘हां, तारीखों को लेकर प्रॉब्लम है लेकिन निश्चित रूप से कोई क्रिएटिव मतभेद नहीं है। ये बिल्कुल झूठ है। हम तारीखों को तय करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।’
बोनी कपूर से पहले ‘नो एंट्री 2’ के डायरेक्टर अनीस बज्मी से दिलजीत दोसांझ को लेकर सवाल पूछा गया था। हालांकि उन्होंने इस पर कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया।
फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के हवाले से कहा गया था कि सिंगर दिलजीत दोसांझ फिल्म ‘नो एंट्री 2’ को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड थे। वह वरुण धवन और अर्जुन कपूर के साथ काम करना चाहते थे लेकिन क्रिएटिव मतभेदों की वजह से उन्हें पीछे हटना पड़ा। सूत्र ने बताया था कि ‘दिलजीत दोसांझ फिल्म के क्रिएटिव विचारों के साथ तालमेल नहीं बैठा पाए। इस वजह से उन्होंने ‘नो एंट्री 2′ को छोड़ने का फैसला लिया।’
गौरतलब है कि बोनी कपूर की फिल्म ‘नो एंट्री 2’ साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म ‘नो एंट्री’ का सीक्वल है। इस फिल्म में मुख्य किरदार में सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान नजर आए थे।