प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद आज देश के इन सरकारी कंपनियों के शेयरों में रैली देखने को मिल रही है.
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद के बाद प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने कल यानी 12 मई को राष्ट्र के नाम संबोधन दिया, जिसमें उन्होंने ऑपरेशन के दौरान सेना की ओर पाकिस्तान पर किए जवाबी हमले की तरीफ की. साथ ही उन्होंने भारतीय सेना के हथियारों और मेड इन इंडिया के तहत बने प्रोडक्ट्स की भी प्रसंशा की. पीएम मोदी के संबोधन के बाद आज देश में डिफेंस सेक्टर के स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है. BEL, HAL सहित कई सारे डिफेंस स्टॉक 10 फीसदी तक भाग गए हैं.
जहां एक ओर शेयर बाजार में भयंकर बिकावाली हावी है. बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा टूट गया है. वहीं, पीएम मोदी के संबोधन ने डिफेंस स्टॉक को संजीवनी दे दी है. बिकवाली के बीच भी शेयरों में 10 प्रतिशत तक की तेजी देखी जा रही है. खबर लिखे जाने तक Bharat Dynamics Ltd का शेयर 10.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 1733 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं, BEL, HAL में भी तेजी देखी जा रही है.
भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड और HAL में भी तेजी
मार्केट में गिरावट के बीच डिफेंस कंपनी BEL और HAL के शेयरों में रैली देखने को मिल रही है. भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड के शेयर 4.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 337 रुपये पर कारोबार कर रहा है. कंपनी के शेयर में आज 14 रुपये की रैली देखने को मिल रही है. वहीं, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर भी आज भाग रहे हैं. एचएएल के शेयरों में 4.45 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी जा रही है. कंपनी का शेयर करीब 200 रुपये के हाई के साथ ट्रेड कर रहा है.
इसके अलावा कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड के शेयरों में भी आज तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी का शेयर 3.59 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. शिपयार्ड लिमिटेड के स्टॉक 54.55 रुपये की रैली के साथ 1575.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.