Home delhi Operation Sindoor पर सर्वदलीय बैठक, राजनाथ सिंह कर रहे ब्रीफ, कांग्रेस बोली-...

Operation Sindoor पर सर्वदलीय बैठक, राजनाथ सिंह कर रहे ब्रीफ, कांग्रेस बोली- ‘PM मोदी भी शामिल हों’

15
0

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद मोदी सरकार लगातार एक्शन में हैं। एक तरह जहां सरकार विदेशों में इस ऑपरेशन को लेकर ब्रीफ कर रही है। तो वहीं दूसरी ओर सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई। बैठक में कांग्रेस समेत सभी दल हिस्सा ले रहे हैं। सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर रहे हैं। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, संसदीय मंत्री किरेन रिजिजू मौजूद है। उधर कांग्रेस ने मांग की है कि मीटिंग की अध्यक्षता राजनाथ सिंह कर रहे हैं।
बैठक में शिवसेना शिंदे की ओर से श्रीकांत शिंदे, डीएमके से टी आर बालू, आप से संजय सिंह, कांग्रेस से राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, गृहमंत्री अमित शाह के अलावा बाकी तमाम दलों के नेता मौजूद रहे।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरकार की यह दूसरी सर्वदलीय बैठक है। बैठक को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि इस बार प्रधानमंत्री को आना चाहिए। हमने 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री से अपील की थी कि वह सर्वदलीय बैठक में शामिल हों। पवन खेड़ा ने कहा कि हम चाहते हैं कि पूरा प्रधानमंत्री मीटिंग में रहें। ऐसा संदेश जाए कि पीएम पूरे विपक्ष को साथ बैठाकर चर्चा कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here