पुलिस की कारगुजारी सुधारने के लिए पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा एक के बाद एक फैसला ले रहे हैं।
पुलिस की कारगुजारी सुधारने के लिए पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा एक के बाद एक फैसला ले रहे हैं। शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर ने खराब परफार्मैस व तीन-तीन साल से एक ही जगह पर जमे मुलाजिमों का तबादला कर दिया। पुलिस कमिश्नर ने इंस्पैक्टर व उससे नीचे रैंक वाले कुल 69 मुलाजिमों का ट्रांसफर कर दिया है।
पुलिस कमिश्नर ने साफ कर दिया कि पुलिस के एक-एक मुलाजिम से लेकर अधिकारी तक सभी के कामकाज की मॉनिटरिंग हो रही है। जिसकी कारगुजारी ठीक नहीं पाई जाएगी उसका तबादला कर दिया जाएगा या उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जो कर्मचारी व अधिकारी अच्छी परफार्मैस दिखाएंगे, उन्हें प्रोत्साहित भी किया जाएगा।
पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने ट्रांसफर ऑर्डर जारी करते हुए मुलाजिमों व अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन्हें तुरंत लागू किया जाए और मुलाजिम का जहां तबादला हुआ है वहां ज्वाइन करें। सीपी ने कहा कि पुलिस की कारगुजारी में सुधार लाने व जवाबदेही तय करने के लिए मुलाजिमों के कामकाज को मॉनिटर किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पुलिस की कारगुजारी बेहतर होगी तो सुरक्षा व्यवस्था अपने आप चाक चौबंद हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इमरजैंसी रिस्पोंस सिस्टम को लागू करने के लिए अलग-अलग सेलों में काम कर रहे मुलाजिमों को बाहर निकाला गया है और उन्हें अब नई जिम्मेदारी दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि मुलाजिमों व अधिकारियों के कामकाज की समीक्षा अलग-अलग स्तर पर की जा रही है। जो मुलाजिम लंबे समय से एक ही सीट पर बैठे हैं, उनका तबादला करके दूसरी सीट पर भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि शहर के यातायात समस्या, रिस्पोंस टाइम कम करने व छोटे-छोटे क्राइम को कंट्रोल करने के लिए पुलिसिंग सिस्टम में बदलाव किया गया है।