Home Latest News Ferozepur में बड़ा हादसा: बच्चों से भरी स्कूल बस नाले में गिरी,...

Ferozepur में बड़ा हादसा: बच्चों से भरी स्कूल बस नाले में गिरी, मची चीख-पुकार

25
0

पंजाब के फिरोजपुर में बड़ा हादसा हो गया।

पंजाब के फिरोजपुर में बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि अरमानपुरा गांव स्थित गुरु रामदास पब्लिक स्कूल की बस आज बच्चों को स्कूल छोड़ते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
जानकारी के अनुसार जैसे ही बस हस्ती वाला गांव के पास पहुंची तो असंतुलित होकर सड़क किनारे नाले में पलट गई। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयानक था कि बस की सीटें तक उखड़ गई। घटना के समय बस में लगभग दो दर्जन बच्चे सवार थे। हालांकि, इस दौरान चालक और बच्चों को मामूली चोटें आईं और अधिकांश बच्चे बच गए।
बस की खिड़कियां तोड़कर बच्चों को निकाला बाहर
घटनास्थल पर मौजूद कृपा सिंह ने बताया कि जब यह हादसा हुआ तब वह कुछ दूरी पर खड़े थे। इस बीच सड़क से गुजर रहे राहगीरों और ग्रामीणों ने तुरंत बस की खिड़कियां तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here