Home Latest News नगर निगम 6 इलाकों में 14 हजार घरों को देगा 24 घंटे...

नगर निगम 6 इलाकों में 14 हजार घरों को देगा 24 घंटे वाटर सप्लाई

10
0

करीब 20 लाख से अधिक आबादी वाले शहर में नगर निगम प्रशासन नहरी पानी सप्लाई प्रोजैक्ट को जल्द से जल्द सिरे चढ़ाने के लिए कड़ी जद्दोजहद कर रहा है।

करीब 20 लाख से अधिक आबादी वाले शहर में नगर निगम प्रशासन नहरी पानी सप्लाई प्रोजैक्ट को जल्द से जल्द सिरे चढ़ाने के लिए कड़ी जद्दोजहद कर रहा है। इस प्रोजैक्ट के साथ-साथ निगम अधिकारी शहर में 24 घंटे वाटर सप्लाई की योजना पर भी काम कर रहे हैं। इस योजना के तहत नगर निगम ने शुरुआती चरण में 6 इलाकों के करीब 14 हजार घरों को चुना है, जिन्हें डेमो जोन में शामिल कर 24 घंटे पानी की सप्लाई दी जाएगी। निगम प्रशासन ने अटल मिशन फॉर रिज्यूवर्लेशन एंड अर्बन ट्रांसफरेमेशन (अमरूत) 2.0 और वर्ल्ड बैंक की फंडिंग के तहत शहर की 4 लाख से अधिक प्रॉपर्टी में से अलग-अलग इलाकों के करीब 14 हजार यूनिट्स को डेमो जोन में शामिल किया है।
नगर निगम जोन-डी के अधीन जस्सिया रोड स्थित जगत नगर, लक्ष्मी नगर, तरसेम कलोनी तथा सिल्वर सिटी के करीब 2000 घरों को अमरूत स्कीम 2.0 के तहत डेमो जोन में शामिल किया गया है। इसी प्रकार वर्ल्ड बैंक की नहरी पानी योजना के तहत अर्बन एस्टेट दुगरी फेज-1 और 2 तथा चंडीगढ़ रोड स्थित अर्बन एस्टेट फेज 1 व 2 को चुना गया है। अमरूत स्कीम के तहत डेमो जोन विकसित करने में करीब 7 करोड़ रुपये तथा वर्ल्ड बैंक प्रोजैक्ट के तहत डेमो जोन बनाने में करीब 43 करोड़ रुपये लागत आने का अनुमान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here