Home Latest News Diljit Dosanjh Show : तीन घंटे पहले मिलेगी एंट्री, पार्किंग और ट्रैफिक...

Diljit Dosanjh Show : तीन घंटे पहले मिलेगी एंट्री, पार्किंग और ट्रैफिक का रुट प्लान तैयार

3
0

शुक्रवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाले गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।

शुक्रवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाले गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।
इस संबंध में यातायात विभाग ने बुधवार को एडवाइजरी व पार्किंग प्लान जारी किया है। डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि पास धारक दर्शकों को गेट नंबर एक व दो से स्टेडियम में एंट्री मिलेगी।
स्टेडियम और पलासियो मॉल के सामने पार्किंग करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। कार्यक्रम शुरू होने से तीन घंटे पहले स्टेडियम में प्रवेश करना आवश्यक होगा।
एक बार बाहर निकलने के बाद दोबारा प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जिस दिन कार्यक्रम है, उस दिन टिकट नहीं बेचे जाएंगे। टिकट की हार्ड कॉपी साथ रखना जरूरी होगा।
पार्किंग सुविधा-
कार्ड के अनुसार प्रवेश और पार्किंग-
हरा कार्ड: गेट नंबर 4 से प्रवेश और फुटबॉल ग्राउंड के सामने पार्किंग।
लाल कार्ड: गेट नंबर 4 से प्रवेश और प्रथम और द्वितीय पार्किंग
सामान्य दर्शकों के लिए-
P-4: पलासियो मॉल के पीछे खाली मैदान
P-5: इकाना स्टेडियम के गेट नंबर 5 से एसटीपी तिराहा से बैरिकेडिंग तक सर्विस लेन।
P-6: सड़क के दोनों ओर ओवरहेड चौराहे से एसटीपी चौराहे तक।
P-7: सड़क के दोनों ओर कल्चर तिराहा से ओवरहेड चौराहे तक।
P-8: हेड चौराहे से बाईं ओर और सड़क के दोनों ओर।
P-9: ओवरहेड चौराहे से, पलासियो चौराहे के बाईं ओर सी-आकार की सड़क पर।
निजी वाहन-
पास धारक निजी वाहन चालक अहमामऊ से HCL की ओर जाएंगे तथा अपने वाहन वाटर टैंक तिराहा से पलासियो होते हुए निर्धारित पार्किंग में पार्क करेंगे।
बिना पास वाले निजी वाहन चालक अहमामऊ से पलासियो होते हुए HCL जाएंगे। इन चालकों के वाहन पलासियो मॉल की पार्किंग में ही पार्क किए जाएंगे। जब पलासियो पार्किंग पूरी तरह भर जाएगी, तो वाहन वाटर टैंक चौराहे के आसपास निर्धारित पार्किंग में पार्क किए जाएंगे।
दो पहिया वाहन-
दो पहिया वाहन अहमामऊ से HCL तिराहा तक पलासियो मॉल के पीछे पार्क किए जाएंगे।
ये होगा ट्रैफिक प्लान-
कैब-
हुसदरिया और सुशांत गोल्फ सिटी के बीच कैब चालक शहीद मार्ग पर नहीं चल सकेंगे।
अर्जुनगंज से आने वाली कैब अहमामऊ से बाएं मुड़कर पीएचक्यू, यूपी-112, मैटरनिटी हॉस्पिटल के पीछे वाली सड़क पर चढ़ेंगे और पीएचक्यू के सामने जी-20 चौराहे से गोमतीनगर की ओर जा सकेंगे।
ऑटो व ई-रिक्शा-
स्टेडियम के आसपास सर्विस लेन पर ई-रिक्शा लगाने पर रोक रहेगी। शहीद मार्ग पर ऑटो लगाने पर रोक रहेगी।
अर्जुनगंज से आने वाले ई-रिक्शा और ऑटो अहमामऊ से बाएं मुड़कर पीएचक्यू, यूपी-112, मैटरनिटी हॉस्पिटल के पीछे वाली सड़क पर चढ़ेंगे और पीएचक्यू के सामने जी-20 चौराहे से गोमतीनगर की ओर जा सकेंगे।
सुल्तानपुर रोड से आने वाले ऑटो/ई-रिक्शा बाएं मुड़कर लुलु मॉल की ओर जा सकेंगे। चालक अहमामऊ के आधे किलोमीटर के भीतर यात्रियों को नहीं उठा सकेंगे।
सिटी बसें-
कार्यक्रम के दौरान सिटी बसें शहीद मार्ग, हुसदरिया चौक व सुशांत गोल्फ सिटी के बीच नहीं रुक सकेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here