आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है।
अगले साल आईपीएल का घमासान शुरू होने से पहले आज आईपीएल की सभी टीमें उन खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर देंगी, जिन्हें वो रिटेन करना चाहती हैं। इससे यह भी साफ हो जाएगा कि किस टीम ने कितने और किस कीमत पर खिलाड़ी विशेष को रिटेन किया है।
इसका आधिकारिक तौर पर शाम को पता चलेगा, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में हर टीम के रिटेंशन की तस्वीर साफ हो गई है। आइए एक नजर डालते हैं कि हर टीम के संभावित रिटेंशन की पूरी लिस्ट पर-
तीन बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स सुनील नरेन, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रमनदीप सिंह और हर्षित राणा को रिटेन कर सकती है। टीम इस बार कप्तान श्रेयस अय्यर, स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और मिचेल स्टार्क को रिलीज कर सकती है।
दिल्ली कैपिटल्स इस बार अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल को रिटेन कर सकती है, जबकि कप्तान ऋषभ पंत और डेविड वॉर्नर को रिलीज कर सकती है।
लखनऊ सुपर जायंट्स के इस बार निकोलस पूरन, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान और आयुष बडोनी को रिटेन करने की संभावना है।
गुजरात टाइटंस की टीम के अपने कप्तान शुभमन गिल, राशिद खान, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया और शाहरुख खान को रिटेन करने की संभावना है।
अब तक एक भी खिताब नहीं जीत सकी पंजाब किंग्स चौंकाने वाले फैसले ले सकती है और सिर्फ शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह को ही रिटेन कर सकती है।
2016 में खिताब जीतने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरिक क्लासेन, पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड और नीतीश कुमार रेड्डी को रिटेन करने के चांस हैं।
राजस्थान रॉयल्स की टीम कप्तान संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और संदीप शर्मा को रिटेन कर सकती है।
पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स इस बार एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, मथीषा पथिराना और शिवम दूबे को रिटेन कर सकती है।
चेन्नई की तरह ही पांच बार खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस अपने कप्तान हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को रिटेन कर सकती है।
अब तक एक भी खिताब नहीं जीत सकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विराट कोहली, यश दयाल और रजत पाटीदार को रिटेन कर सकती है।