Home Latest News Saif Ali Khan को मिली Akshay Kumar की बड़ी फिल्म, उधर खरीद...

Saif Ali Khan को मिली Akshay Kumar की बड़ी फिल्म, उधर खरीद लिए करोड़ों के दो ऑफिस, इतनी है कीमत

4
0
Google search engine

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान लगातार कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं.

सैफ अली खान इस वक्त अपकमिंग फिल्मों को लेकर बिजी है. हाल ही में एक्टर ने एक बड़ी पिक्चर का शूट कंप्लीट किया है. जिसमें उन्हें साउथ सुपरस्टार मोहनलाल का साथ भी मिलने वाला है. यूं तो अक्षय कुमार की इस फिल्म में वो विलेन नहीं होंगे, बल्कि अक्षय खुद ही खूंखार खलनायकी से उनका काम तमाम करने आ रहे हैं. प्रियदर्शन की इस फिल्म का सबको बेसब्री से इंतजार है. इसके अलावा भी कई फिल्मों के लिए मेकर्स उनके नाम पर विचार कर रहे हैं. वो ऐसे एक्टर हैं, जो विलेन और हीरो… दोनों ही रोल में जमते हैं. हालांकि, फिल्मों के अलावा स्टार्स का पूरा फोकस इस वक्त रियल एस्टेट पर भी है. जहां लगभग सभी स्टार्स ने इन्वेस्टमेंट किया है. साथ ही वहां से अच्छा प्रॉफिट भी कमाते हैं. अब सैफ ने कितने करोड़ की डील पक्की कर ली है?
हाल ही में एक रिपोर्ट से पता लगा कि सैफ अली खान ने अपने रियल एस्टेट पोर्टफोलियो में एक और प्राइम असेट जोड़ा है. मुंबई के बढ़ते कमर्शियल डिस्ट्रिक्ट अंधेरी ईस्ट में दो ऑफिस यूनिट्स खरीदे हैं. जिसकी कीमत 10-20 करोड़ रुपये नहीं है, बल्कि इससे कई ज्यादा है.

सैफ अली खान की डील कितने में हुई?

प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, सैफ अली खान ने कनकिया वॉलस्ट्रीट बिल्डिंग में कुल दो ऑफिस यूनिट्स खरीदे हैं. जिनकी कीमत 30.75 करोड़ रुपये बताई जा रही है. जो नए ऑफिस उन्होंने खरीदे हैं, उसका कुल एरिया 5,681 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. जिसमें 6 खास पार्किंग की जगहें शामिल हैं. वहीं प्रॉपर्टी की सेलर Apiore Pharmaceutical है, जो कि US की एक फार्मा कंपनी है. दरअसल Volney नाम की एक रियल एस्टेट एडवाइजरी और इन्वेस्टर नेटवर्क फर्म ने यह डील अरेंज की थी. जिसकी जानकारी रजिस्ट्रेशन फाइलिंग से मिली है. वहीं, कुल ट्रांजैक्शन 18 नवंबर, 2025 को हुआ था. जहां, 1.84 करोड़ की स्टाम्प ड्यूटी और 60,000 की रजिस्ट्रेशन फीस के साथ रजिस्टर किया गया.
इसी को लेकर इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का कहना है कि अंधेरी ईस्ट तेजी से मुंबई के सबसे बिजी कमर्शियल कॉरिडोर में से बनता जा रहा. वहीं, बेहतर कनेक्टिविटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर की वजह से कॉर्पोरेट्स, ग्लोबल एंटरप्राइजेज और क्रिएटिव फर्मों को अट्रैक्ट कर रहा है. हालांकि, सैफ अली खान पहले ही जिस वजह से चर्चा में रहते हैं, वो है उनकी प्रीमियम रेजिडेंशियल और कमर्शियल होल्डिंग्स… फिलहाल अभी बांद्रा वेस्ट में एक हाई-एंड अपार्टमेंट में रहते हैं. जिसे 24 करोड़ में खरीदा गया था. जबकि, अप्रैल 2012 में सतगुरु बिल्डर्स से 23.50 करोड़ में बड़ा अपार्टमेंट खरीदा, जो 6,500 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है.
Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here