भारतीय फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का आज निधन हो गया।
भारतीय फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का आज निधन हो गया। बता दें कि 74 वर्ष की उम्र में उन्होंने आज, 25 अक्टूबर को दोपहर 2:30 बजे, इस दुनिया को अलविदा कह दिया। लंबे समय से किडनी से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे सतीश शाह के निधन की पुष्टि फिल्ममेकर अशोक पंडित ने की। इस दुखद खबर के सामने आने के बाद मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
हँसी के बादशाह, जिन्होंने हर किरदार को जिया
सतीश शाह का नाम सुनते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। उनकी कॉमिक टाइमिंग और सहज अभिनय ने उन्हें दर्शकों के दिलों में अमर कर दिया। उन्होंने अपने करियर में सैकड़ों फिल्मों और टीवी शोज़ में काम किया, लेकिन ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में निभाया गया इंद्रवर्दन साराभाई का किरदार उन्हें घर-घर में लोकप्रिय बना गया। इंदु साराभाई के व्यंग्य, हाज़िरजवाबी और नटखट अंदाज़ ने भारतीय टेलीविजन कॉमेडी को नई पहचान दी।
यादगार सफर: फिल्मों से लेकर टीवी तक
सतीश शाह ने 70 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की थी और ‘जाने भी दो यारों’, ‘मेनें प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘ओ धरम जी ओ प्रीतम जी’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में अहम किरदार निभाए। टीवी की दुनिया में उन्होंने ‘ये जो है जिंदगी’, ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ और ‘देख भाई देख’ जैसे आइकॉनिक शोज़ के जरिए अपनी पहचान बनाई।
इंडस्ट्री में शोक की लहार
सतीश शाह के निधन की खबर सुनकर फिल्म और टीवी जगत के कलाकारों ने सोशल मीडिया पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उनके सह-कलाकारों ने उन्हें “कॉमिक लीजेंड” और “सबका प्यारा इंदु अंकल” कहकर याद किया।