Home Latest News पाकिस्तान को तालिबान का करारा जवाब, भारत की भूमिका से किया इनकार,...

पाकिस्तान को तालिबान का करारा जवाब, भारत की भूमिका से किया इनकार, कहा-आरोप अस्वीकार्य

19
0
Google search engine

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री मुजाहिद ने पाकिस्तान के भारत पर प्रॉक्सी वॉर के आरोपों को ‘निराधार’ बताया है.

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच एक हफ्ते से ज्यादा समय से तनाव बना हुआ था. दोनों देश एक दूसरे पर हमला कर रहे थे. इसी बीच हाल ही में दोनों के बीच युद्धविराम हुआ. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर हमलों के दौरान भारत को भी इसमें घसीटने की कोशिश की. पाकिस्तान ने भारत पर हमलों में भूमिका का आरोप लगाया. जिसको देश ने सिरे से खारिज कर दिया. अब इसी के बाद भारत पर लगाए गए आरोपों पर अफगानिस्तान का बयान सामने आया है.
अफगानिस्तान से तनाव के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने भारत पर आरोप लगाया था कि अफगान तालिबान भारत की ओर से प्रॉक्सी युद्ध लड़ रहा है. रक्षा मंत्री मौलवी मोहम्मद याकूब मुजाहिद ने अब इन आरोपों पर जवाब दिया है.

पाक को दिया करारा जवाब

रक्षा मंत्री ने कहा, भारत पर पाक की तरफ से लगाए गए ये आरोप निराधार हैं. हमारी नीति कभी भी अपने क्षेत्र का इस्तेमाल अन्य देशों के खिलाफ नहीं करेगी. हम एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में भारत के साथ संबंध बनाए रखते हैं और उन्हें अपने राष्ट्रीय हितों के दायरे में मजबूत करेंगे. साथ ही, हम पाकिस्तान के साथ अच्छे पड़ोसी संबंध बनाए रखेंगे. हमारा मकसद रिश्तों को बढ़ाना है, तनाव पैदा करना नहीं. पाकिस्तान के आरोप निराधार, तर्कहीन और अस्वीकार्य हैं.
मुजाहिद ने यह भी कहा कि अगर कोई देश अफगानिस्तान पर हमला करता है, तो वो साहसपूर्वक अपनी भूमि की रक्षा करेंगे. साथ ही उन्होंने याद दिलाया कि अफगान लोगों का अपने देश की रक्षा का लंबा इतिहास है.
रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि पाकिस्तान अपने राजनीतिक विरोधियों को आतंकवादी कहता है. मुजाहिद ने बताया कि आतंकवादी शब्द की कभी स्पष्ट परिभाषा नहीं रही.

पाकिस्तान से संबंधों को लेकर क्या कहा?

मुजाहिद ने साफ किया कि इस्लामिक अमीरात अफगानिस्तान की नीति किसी भी अन्य देश, जिसमें पाकिस्तान भी शामिल है, के खिलाफ सशस्त्र समूहों का समर्थन नहीं करना है. रक्षा मंत्री ने कहा कि काबुल, इस्लामाबाद के साथ अच्छे पड़ोसी संबंधों और व्यापार विस्तार के आधार पर संबंध स्थापित करना चाहता है.
अल जजीरा को दिए गए इंटरव्यू में मुजाहिद ने कहा कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव किसी के भी लिए फायदेमंद नहीं है और काबुल चुनौतियों को बातचीत के जरिए हल करने की इच्छा रखता है.

तुर्की में होगी अगली बैठक

मुजाहिद ने कहा, अफगानिस्तान और पाकिस्तान पड़ोसी देश हैं. इनके बीच तनाव किसी के काम का नहीं है. इनके रिश्ते आपसी सम्मान और अच्छे पड़ोसी सिद्धांतों पर आधारित होने चाहिए. दोनों देशों के बीच कतर के बाद अब तुर्की में बैठक होगी.
मुजाहिद ने जोर देकर कहा कि सभी पक्षों को समझौते की प्रत्येक धारणा के प्रति प्रतिबद्ध रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि काबुल पूरी तरह से समझौते की शर्तों के प्रति प्रतिबद्ध है और साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान अपनी जिम्मेदारियां पूरी नहीं करता, तो फिर मुश्किल खड़ी होगी.
Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here