थाना जोधेवाल पुलिस ने शराब के ठेके पर काम करने वाले दो कारिंदों को गिरफ्तार किया है।
थाना जोधेवाल पुलिस ने शराब के ठेके पर काम करने वाले दो कारिंदों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 422 बोतल शराब बरामद की गई है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई जहरीली शराब से हुई तीन मौतों के बाद की गई है। थाना प्रभारी इंस्पैक्टर जसवीर सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई अनिल कुमार काला निवासी संन्यास नगर की शिकायत पर की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान ओंकार सिंह निवासी हिमाचल प्रदेश और सुशील कुमार निवासी कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी एक शराब ठेके पर काम करते थे। यहीं से रिंकू, देबी और मंगू नामक तीन व्यक्तियों ने शराब खरीदी थी। शराब पीने के बाद तीनों की हालत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इंस्पैक्टर जसवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जब्त की गई शराब नकली थी या उसमें किसी प्रकार का जहरीला रसायन मिलाया गया था।