Home Latest News Ludhiana: टिब्बा रोड कट पर फंसा ट्राला, 3 घंटे जाम में जूझते...

Ludhiana: टिब्बा रोड कट पर फंसा ट्राला, 3 घंटे जाम में जूझते रहे वाहन चालक

4
0

जालंधर-पानीपत हाईवे पर हैवी मशीनरी से लदा ट्राला शुक्रवार सुबह टिब्बा रोड कट के पास फंस गया।

 जालंधर-पानीपत हाईवे पर हैवी मशीनरी से लदा ट्राला शुक्रवार सुबह टिब्बा रोड कट के पास फंस गया। सड़क के बीचों-बीच ट्राला फंस जाने की वजह से यातायात प्रभावित हो गया। करीब 3 घंटे तक वाहन चालक जाम में जूझते रहे। ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्राले को हटाकर यातायात को सुचारू बनाया। घटना सुबह करीब 7:30 बजे की है। कोलकाता में तैयार किए गए इंडस्ट्रियल ब्वायलर की लुधियाना स्थित एक यूनिट में डिलीवरी दी जानी थी। ब्वायलर से लदा ट्राला यू-टर्न लेकर बस्ती जोधेवाल के रास्ते समराला चौक की तरफ आगे बढ़ रहा था। समराला चौक पहुंचने से चंद कदम पहले ट्राला टिब्बा रोड कट पर फंस गया। दरअसल टिब्बा रोड कट पर बुड्ढा दरिया के ऊपर बनी पुली रोड लैवल से थोड़ी ऊंची है और इसके एक तरफ रिटेनिंग वॉल भी है।
इन वजहों से ट्राला चालक वाहन से संतुलन खो बैठा था। वहीं दिन चढ़ता गया और पीक आवर्स में सड़क पर ट्रैफिक का दबाव भी बढ़ने लगा। टिब्बा कट पर ट्राला फंसा होने की वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई। गाड़ियां चींटी की चाल रेंगने लगी। बस्ती जोधेवाल तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई। ट्रैफिक पुलिस ने बस्ती जोधेवाल से ट्रैफिक को डायवर्ट तो करवा दिया लेकिन सिटी एरिया में आने वाले लोगों को करीब 3 घंट जाम से जूझना पड़ा। हालात बिगड़ते देख ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन की व्यवस्था करवाई और पुली के निकट फंसे ट्राले को निकाल अपनी मंजिल तक पहुंचाने में मदद की। करीब तीन घंटे बाद ट्रैफिक को सुचारू होने में वक्त लग गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here