Home Latest News Action में पंजाब सरकार, सीएम मान बोले- भ्रष्टाचार के खिलाफ AAP की...

Action में पंजाब सरकार, सीएम मान बोले- भ्रष्टाचार के खिलाफ AAP की जीरो टॉलरेंस नीति

2
0

CM भगवंत मान ने भ्रष्टाचार पर कहा कि आज एक बार आम जनता को भी पता चल गया है कि आम आदमी यह नहीं देखता कि भ्रष्टाचार कौन कर रहा है।

भ्रष्टाचार मामले को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान लाइव हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर पंजाब सरकार की नीति स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वह अपना हो या पराया। इस बीच उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के खिलाफ निश्चित रूप से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

भ्रष्टाचार के खिलाफ आप की जीरो टॉलरेंस नीति

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि आज एक बार आम जनता को भी पता चल गया है कि आम आदमी यह नहीं देखता कि भ्रष्टाचार कौन कर रहा है। उन्होंने कहा, “काश हमारे पास भी ऐसा ही कोई होता।” उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीएम मान ने कहा कि यह लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं है, यह भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ कड़ी लड़ाई है। क्योंकि व्याप्त भ्रष्टाचार ने व्यवस्था को बहुत खोखला बना दिया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की इसके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है। अब समय आ गया है कि हम सिस्टम को पूरी तरह से साफ कर दें। उन्होंने कहा कि छोटे व्यापारियों के कागजात में गलतियां करके उन्हें ब्लैकमेल कर परेशान करना कतई नहीं चलेगा।

CM मान ने व्यापारियों, कारोबारियों और दुकानदारों को दिया आश्वासन

सीएम भगवंत सिंह मान ने व्यापारियों, कारोबारियों और दुकानदारों को भरोसा दिलाया कि अगर कोई भी अधिकारी, कोई भी नेता आपको परेशान या ब्लैकमेल करता है या किसी भी तरह के भ्रष्टाचार का माहौल बनाता है, तो इस मामले की शिकायत करने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, कार्रवाई करना सरकार का काम है। सीएम मान ने अफसरों और नेताओं से कहा कि भ्रष्टाचार के प्रति हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है, हम किसी को नहीं बख्शेंगे। इस दौरान सीएम मान ने कहा कि पंजाब में कहावत है कि ‘चोरी के बेटे घमंड नहीं करते’ यानी पाप की कमाई बरकत नहीं लाती, वह कहीं न कहीं खत्म हो ही जाती है। पंजाब की जनता से अपील करते हुए सीएम मान ने कहा कि अगर आपके सामने कोई भ्रष्टाचार करता है या करने की कोशिश करता है तो हमें जरूर बताएं, हम कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि हम अपने खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे। यह लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं है, यह भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ है। हम यह लड़ाई जारी रखेंगे और जीतेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here