आज फ़रीदकोट-कोटकपूरा रोड पर शुगर मिल वाली जगह पर भयानक आग लग गई।
आज फ़रीदकोट-कोटकपूरा रोड पर शुगर मिल वाली जगह पर भयानक आग लग गई। आग की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की गाड़िया मौके पर मौजूद है। इस स्थान पर हजारों की गिणती में मोर और अन्य पक्षी मौजूद हैं। एसएसपी प्रज्ञा जैन भी मौके पर वह पहुंची है।