पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab Haryana High Court) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस मेल में न्याय परिसर में बम होने की सूचना दी गई है। कोर्ट को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पंचकूला पुलिस अलर्ट हो गई।
वहीं मौके पर बम निरोधक दस्ता और चंडीगढ़ पुलिस की टीम मौके पर पहुंच छानबीन कर रही है. सुरक्षा कारणों के चलते अदालत को खाली कराया जा रहा है। मुख्य न्यायाधीश और सभी वकीलों तथा लोगों को अदालत से बाहर जाने के लिए कहा गया है।