राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीमें जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में भिड़ीं।
आईपीएल 2025 की वापसी के साथ ही पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मुकाबले में 10 रन से हरा दिया. जयपुर में खेले गए इस मैच में पंजाब किंग्स ने नेहाल वढेरा और शशांक सिंह की जबरदस्त पारियों के दम पर 219 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके बाद राजस्थान के विस्फोटक बल्लेबाज हरप्रीत बराड़ की फिरकी के जाल में फंस गए और टीम 209 रन तक ही पहुंच सकी। इस जीत के साथ पंजाब किंग्स प्लेऑफ के काफी करीब पहुंच गई है।
प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच की शानदार शुरुआत की और महज 19 गेंदों के अंदर पंजाब किंग्स को मुश्किल में डाल दिया। तुषार देशपांडे और क्वेना मफाका ने लगातार 3 ओवर में पंजाब के टॉप 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। लेकिन इतनी अच्छी शुरुआत के बावजूद राजस्थान के गेंदबाज पंजाब को 219 रनों का विशाल स्कोर बनाने से नहीं रोक सके। इसका कारण नेहल वाड्रा और शशांक सिंह थे।
तुषार देशपांडे की अच्छी गेंदबाजी
तुषार देशपांडे ने दूसरे और चौथे ओवर में प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों को आउट कर दिया। पंजाब ने मात्र 34 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। यहां से नेहल वधारा ने अन्य बल्लेबाजों के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां कीं और शानदार अर्धशतक बनाया। इसके बाद शशांक सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। अंतिम ओवरों में शशांक ने अजमतुल्लाह उमरजई के साथ मिलकर मात्र 24 गेंदों में 60 रनों की तूफानी साझेदारी की। राजस्थान के लिए तुषार सबसे सफल गेंदबाज रहे।
राजस्थान को इतना बड़ा लक्ष्य हासिल करने के लिए शानदार शुरुआत की जरूरत थी और उन्हें वही मिला। पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल ने अर्शदीप सिंह की गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर 22 रन बटोरे। फिर वैभव सूर्यवंशी ने इसी अंदाज में अपनी बल्लेबाजी जारी रखी और राजस्थान ने महज 17 गेंदों में 50 रन पूरे कर लिए। दोनों ने मिलकर मात्र 4.5 ओवर में 76 रनों की शानदार साझेदारी की। लेकिन यहां बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बराड़ ने मैच का रुख मोड़ना शुरू कर दिया।
हरप्रीत का चमत्कार
पांचवें ओवर में हरप्रीत ने वैभव को आउट किया। फिर कुछ देर बाद 9वें ओवर में यशस्वी भी उनका शिकार बन गए। यशस्वी ने 50 रन बनाए। कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग ज्यादा योगदान नहीं दे सके और 144 रन पर 4 विकेट गिर गए। रयान को भी बरार ने आउट किया। यहां ध्रुव जुरेल ने मोर्चा संभाला और टीम को लक्ष्य के करीब ले गए। लेकिन 20वें ओवर में जब 22 रनों की जरूरत थी तो दूसरी गेंद पर मार्को जेनसन ने जुरेल को आउट कर दिया और राजस्थान 209 रनों तक ही पहुंच सका।