शुक्रवार देर रात करीब दो बजे जालंधर के कई इलाकों में धमाके होने की सूचना है।
शुक्रवार देर रात करीब दो बजे जालंधर के कई इलाकों में धमाके होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि देर रात जालंधर के अलग-अलग इलाकों में धमाकों की आवाजें सुनी गई। जिसके बाद लोगों में खौफ पनप गया है। जानकारी अनुसार जालंधर के कैंट, शक्ति नगर, माडल हाऊस व अन्य कई इलाकों में धमाके की आवाजें सुनी गई है। सुच्ची पिंड, फोकल प्वाइंट गुलमोहर सिटी आदि क्षेत्रों में लोगों ने उड़ती देखी मिसाइल और ड्रोन व धमकों की आवाजे भी सुनीं। इसके अलावा कपूरथला में भी धमाकों की आवाजें सुने जाने की खबर है। जिसके बाद पूरे इलाके में ब्लैकआऊट हो गया है। वहीं एक के बाद एक धमाके की आवाजें आ रही थीं। बता दें इससे पहले शुक्र वार रात करीब आठ बजे जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक 26 स्थानों पर ड्रोन हमले किए। हालांकि, भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने इन हमलों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया।