Home Latest News ‘ग्राहक पेट्रोल-डीजल खरीदनें से बचें’, पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच इंडियन...

‘ग्राहक पेट्रोल-डीजल खरीदनें से बचें’, पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच इंडियन ऑयल की अपील

6
0

पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच इंडियन ऑयल ने ग्राहकों से विशेष अपील की है।

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले दो दिनों से पाकिस्तान लगातार ड्रोन और मिसाइल से भारत के सैन्य ठिकानों पर हमले कर रहा है। हालांकि पाकिस्तान की एक भी मिसाइल भारत को नुकसान नहीं पहुंचा पाई क्योंकि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने उसको नेस्तनाबुद कर दिया। इस बीच इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने लोगों को विश्वास दिलाया है कि देश में ईंधन की कोई कमी नहीं है। कंपनी ने कहा कि घबराकर खरीदारी करने की कोई जरूरत नहीं है। उसके सभी आउटलेट पर ईंधन और एलपीजी आसानी से उपलब्ध है।
कंपनी ने लोगों से शांति बनाए रखने और अनावश्यक रूप से आउटलेट पर जाने से बचने की सलाह दी है। इस प्रकार की हरकतें आपूर्ति श्रृंखला को बाधित कर सकती हैं और इससे अराजकता फैल सकती है। कंपनी ने लोगों से आगे कहा कि शांत रहकर और अनावश्यक भीड़ से बचकर हमें आपकी बेहतर सेवा करने में मदद करें। इसस हमारी आपूर्ति लाइन निर्बाध रूप से चलती रहेंगी।
बता दें कि पाकिस्तान लगातार भारत पर मिसाइल और ड्रोन से हमला कर रहा है लेकिन भारत नापाक हमले का करारा जवाब दे रहा है। भारत का मिसाइल डिफेंस सिस्टम मिसाइल और ड्रोन को हवा में खत्म कर दे रहा है। इससे अब तक हुए हमलों में किसी भी प्रकार से जान-माल की हानि नहीं हुई है। वहीं भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के कई फाइटर जेट और एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here