Home Latest News Operation Sindoor : भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक के बाद CM Mann...

Operation Sindoor : भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक के बाद CM Mann किया Tweet, कहा- “140 करोड़ देशवासी सेना के साथ”

11
0

भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर बड़ा हमला किया है।

भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर बड़ा हमला किया है। इस एयर स्ट्राइक में बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद जैसे इलाकों में कुल 9 आतंकी अड्डों को निशाना बनाया गया। यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद बुधवार रात 1:30 बजे की गई।
इस ऑपरेशन के बाद देशभर में उत्साह और एकजुटता का माहौल है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए भारतीय सेना को सलाम किया और कहा, “हमें अपनी बहादुर सेना पर गर्व है। 140 करोड़ देशवासी आतंक के खिलाफ इस लड़ाई में भारतीय सेना के साथ खड़े हैं। पंजाब के लोग भी पूरी ताकत से सेना के साथ हैं। जय हिंद, जय भारत।”
देशभर में हाई अलर्ट, सुरक्षा बढ़ाई गई
सेना की इस कार्रवाई के बाद उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में सुरक्षा के मद्देनज़र हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जिलों को अलर्ट पर रहने और पुलिस को हथियारों सहित तैनात रहने के निर्देश दिए हैं।
पंजाब में स्कूल बंद, यूपी में सख्ती
पंजाब के पांच जिलों में एहतियातन स्कूलों को बंद कर दिया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर जैसे प्रमुख शहरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। जगह-जगह वाहनों की चेकिंग की जा रही है और संवेदनशील इलाकों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार
पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे रक्षा इकाइयों के साथ समन्वय बनाए रखें और हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें। लोगों से भी सतर्क रहने और अफवाहों से बचने की अपील की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here