पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ गया है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ गया है। इस्लामिक आतंकी संगठन द रेसिस्टेन्स फ्रंट ने पहले इस हमले की ज़िम्मेदारी ली थी, जिसमें पर्यटकों से उनका धर्म पूछकर हिंदू धर्म की पुष्टि होने पर आतंकियों ने हमला कर दिया। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई और 22 घायल हो गए।
कुख्यात लॉरैंस बिश्नोई गैंग ने पहलगाम हमले का बदला लेने की धमकी दी है। इस गैंग की धमकी से जुड़ी सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें गैंग ने लिखा है कि पहलगाम हमले में निदरेष लोगों की हत्या का जवाब देने के लिए हम पाकिस्तान में घुसकर एक ऐसे आदमी को मारेंगे, जो एक लाख के बराबर होगा। पोस्ट में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तोएबा के सरगना हाफिज सईद की फोटो भी लगी है और उस पर क्रॉस का चिन्ह लगाया गया है।
यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। भारत में कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका लॉरैंस बिश्नोई गिरोह अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने गुनाहों की जिम्मेदारी लेता रहा है। हालांकि उसके इस पोस्ट में कितनी सच्चाई है और क्या इसे गैंग ने ही पोस्ट किया है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।

पहलगाम हमले में जिस तरह निर्दोष लोगों का धर्म पूछकर गोली मारी गई, उससे लॉरेंस गैंग गुस्से में है। उसने पाकिस्तान में अपना एक टारगेट तय कर लिया है। सोशल मीडिया पर खुलेआम उसकी तस्वीर भी शेयर कर दी है। वह कोई और नहीं मुंबई हमले का गुनहगार हाफिज सईद है। यह धमकी ऐसे समय में दी गई है जब भारतीय मीडिया में हाफिज की लोकेशन भी बताई जा रही है। लाहौर में एक घर की तस्वीर सामने आई है जिसके बार सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।
हाफिज सईद भारत के लिए मोस्ट वांटेड आतंकी है। हाफिज बड़े आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का मुखिया है। मुंबई में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड भी यही आतंकी है। इसके अलावा भारत पर होने वाले ज्यादातर आतंकी हमलों में हाफिज का हाथ होता है। पुलवामा में कई जवानों को एक साथ बम से उड़ाने की साजिश भी इसी आतंकी ने रची थी। भारत के अलावा दुनिया के कई देशों ने हाफिज को आतंकी घोषित किया है। भारत कई बार पाकिस्तान से इस आतंकी को सौंपने की मांग कर चुका है, लेकिन पाकिस्तान ने उसे पनाह दी हुई है।
लॉरेंस बिश्नोई पर हमेशा से पाकिस्तान के साथ कनेक्शन होने का दावा किया जाता रहा है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक चार्जशीट में दावा किया गया है कि लॉरेंस बिश्नोई का गैंग पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी आतंकवादी समूहों बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के साथ मिलकर काम करता है।
बीकेआई का आतंकी हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा कथित तौर पर बिश्नोई के शूटरों का उपयोग भारत में हमलों और हत्याओं के लिए करता था। इसके अलावा 2024 में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दावा किया गया था कि लॉरेंस बिश्नोई कथित तौर पर पाकिस्तान के गैंगस्टर शाहजाद भट्टी से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था। इसके अलावा बिश्नोई पर पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी का भी आरोप लगा है। हालांकि बिश्नोई ने खुद को देशभक्त बताया है और पड़ोसी देश से कनेक्शन की बात से इनकार किया है।