Home Latest News गर्मी की छुट्टियों का ऐलान! जारी हो गया पूरा Schedule

गर्मी की छुट्टियों का ऐलान! जारी हो गया पूरा Schedule

11
0

गर्मी की छुट्टियों का ऐलान हुआ है।

पी.जी.आई. में समर वैकेशन 16 मई से शुरू होने जा रहा है। 14 जून तक पी.जी.आई. के आधे  डॉक्टर छुट्टी पर रहेंगे, जबकि दूसरे हाफ में अन्य डॉक्टर छुट्टी पर जाएंगे। पी.जी.आई. ने इस संबंध में पहले हॉफ का रोस्टर भी जारी कर दिया है। अस्पताल के 50 प्रतिशत  डॉक्टर्स समय वैकेशन पर होंगे। पहले हॉफ में 50 प्रतिशत से अधिक सीनियर कंसल्टैंट छुट्टी पर होंगे। अगर कोई स्टाफ छुट्टी पर नहीं जाना चाहता तो वह उसका व्यक्तिगत फैसला होगा। सभी विभागों के एच.ओ.डी. को कहा गया है वह अपने-अपने विभाग मैनेज कर देखें कि छुट्टियां कैसे मैनेज करनी है।
हालांकि एमरजैंसी में  सभी तरह की ड्यूटी और सर्विस पहले की तरह ही जारी रहेगी। मरीजों को किसी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। इस दौरान सारा भार संस्थान के जूनियर व सीनियर रैजीडैंट्स पर रहता है। वहीं, ओ.पी.डी. का कामकाज संभालते हैं। पी.जी.आई. साल में 2 बार डॉक्टरों को छुट्टी देता है। एक गर्मी और दूसरी सर्दी की। गर्मी में डॉक्टर पूरे एक महीने छुट्टी पर रहते हैं, जबकि सर्दी में सिर्फ 15 दिन।
मरीजों की देखभाल प्राथमिकता
पी.जी.आई. प्रशासन ने साफ किया है कि छुट्टियों के दौरान भी मरीजों की देखभाल प्राथमिकता रहेगी।इसलिए भी विभागों में कम से कम आधे फैकल्टी सदस्य हर समय ड्यूटी पर मौजूद रहे। साथ ही पी.जी.आई. ने कहा कि कोई भी फैकल्टी एक हाफ में छुट्टी और दूसरे हाफ में कॉन्फ्रैंस या एल.टी.सी.या अर्जित अवकाश नहीं ले सकता है, ताकि अस्पताल की सेवाएं सुचारू रूप से चलती रहे।
दो हाफ में रहेगी वेकेशन
पहला हाफ 16 मई से 14 जून
दूसरा हाफ 16 जून से 15 जुलाई
5 जून (रविवार) को सभी फैकल्टी को ड्यूटी पर आकर चार्ज हैंडओवर करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here