Home Latest News पानी के मुद्दे पर पाकिस्तान की गीदड़ भभकी, शाहबाज बोले- ‘पूरी ताकत...

पानी के मुद्दे पर पाकिस्तान की गीदड़ भभकी, शाहबाज बोले- ‘पूरी ताकत से जवाब देंगे’

1
0

भारत की ओर से सिंधु जल संधि स्थगित करने के बाद पाकिस्तान बौखला गया है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। भारत की ओर से सिंधु जल संधि के स्थगित होने के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पानी रोके जाने के बाद से ही वह अब तक कई बड़ी बैठकें कर भारत को शिमला समझौता तोड़ने की धमकी दे रहा है। इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का बड़ा बयान सामने आया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान के पानी को कम करने या मोड़ने की कोशिश का पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा।

शरीफ ने कहा कि हम किसी भी दुस्साहस का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। किसी को भी इसको लेकर गलती नहीं करनी चाहिए। यह देश 240 मिलियन लोगों का है। यह संदेश जोरदार और साफ होना चाहिए। शरीफ ने कहा कि शांति हमारी प्राथमिकता है। हम अपनी सुरक्षा और अखंडता से कभी भी समझौता नहीं करेंगे। हम हमारे सशस्त्र बलों के पीछे हैं। यह संदेश साफ होना चाहिए।

भूट्टो ने क्या कहा था?

बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के नेता बिलावल भुट्टो ने कहा कि सिंधु दरिया में या तो अब पानी बहेगा या उनका खून बहेगा। सिंधु हमारा दरिया है और हमारा ही रहेगा। सखर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भुट्टो ने कहा कि मैं सिंधु दरिया के पास खड़े होकर कहना चाहूंगा कि सिंधु नदी हमारी थी, है और हमारी ही रहेगी। इस नदी से या तो हमारा पानी बहेगा या फिर उनका खून जो हमारी हिस्सेदारी छीनना चाहता है।

बिलावल ने कहा कि सिर्फ इसलिए वो ये तय नहीं कर सकते कि उनकी आबादी ज्यादा है। पाकिस्तान की अवाम बहादुर और गैरतमंद है, हम डटकर मुकाबला करेंगे। सरहदों पर हमारी फौज हर हमले का जवाब देने को तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here