पहलगाम आतंकी हमले के चारों आतंकियों के बारे में पता चल गया है कि वे कौन हैं, कहां के रहने वाले हैं और उनके क्या नाम हैं?
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला करके 27 लोगों की जान लेने वाले चारों आतंकवादियों की विस्तृत जानकारी सामने आ गई है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने 3 आतंकियों के स्केच जारी किए थे। वहीं चारों आतंकियों पर 20-20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। चारों आतंकियों के नाम भी बताए थे और अब इनकी पूरी जानकारी भी शेयर कर दी है।
पुलिस ने आतंकी हमले में घायल हुए लोगों से मिली जानकारी के आधार पर आतंकियों के स्केच बनाकर जारी किए थे। सुरक्षा बलों का कहना है कि चारों आतंकियों में से 2 आतंकी पाकिस्तान से आए थे और उन्होंने भारत में घुसपैठ की थी। 2 आतंकी कश्मीर के ही निवासी हैं, जिन्होंने आतंकी हमला करने में पाकिस्तान से आए आतंकियों की मदद की।
चारों आतंकियों के नाम
-
अली भाई उर्फ तल्हा (पाकिस्तानी)
-
आसिफ फौजी (पाकिस्तानी)
-
आदिल हुसैन थोकर (अनंतनाग)
-
अहसान (पुलवामा)
हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान
हाशिम पाकिस्तान का नागरिक है और आतंकी हमला करने के लिए भारत में चोरी छिपे घुसा था। हाशिम पिछले एक साल से जम्मू कश्मीर में एक्टिव था। भारतीय सुरक्षाबलों और लोगों पर हमले के 3 केसों में उसके शामिल होने की संभावना है। शक है कि हाशिम मूसा लश्कर-ए-तैयबा के अलावा घाटी में सक्रिय अन्य पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी समूहों के साथ मिलकर आतंकी गतिविधियां अंजाम देता है।
अली तल्हा
अली तल्हा भी पाकिस्तान का नागरिक है और आतंकी हमला करने के लिए उसने भारत में घुसपैठ की थी। अली पिछले 2 साल से कश्मीर घाटी में एक्टिव है। रिकॉर्ड से पता चला है कि अली हाशिम मूसा के बाद घाटी में आया था और श्रीनगर के बाहरी इलाके में दाचीगाम के जंगलों में छिपकर रहता था।
आदिल थोकर
जम्मू कश्मीर पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पहलगाम आतंकी हमले का एक आरोपी जम्मू कश्मीर के अनंतनाग निवासी आदिल थोकर है, जो साल 2018 में पाकिस्तान से लौट आया था और चोरी छिपे घुसपैठ करते हुए भारत में घुसा था। थोकर पाकिस्तानी आतंकवादियों के लिए स्थानीय गाइड के रूप में काम कर रहा था।