Home Latest News पहलगाम हमले के बाद High Alert पर पंजाब, अधिकारियों को सख्त आदेश...

पहलगाम हमले के बाद High Alert पर पंजाब, अधिकारियों को सख्त आदेश जारी

7
0

गौरव यादव ने आज राज्य के सभी पुलिस कमिश्ररों तथा एस.एस.पीज. के साथ आनलाइन बैठक करके उन्हें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा किए गए नरसंहार के बाद पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने आज राज्य के सभी पुलिस कमिश्ररों तथा एस.एस.पीज. के साथ आनलाइन बैठक करके उन्हें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं।
डी.जी.पी. गौरव यादव ने सभी पुलिस अधिकारियों को अपने क्षेत्राधिकारों में हाई अलर्ट करने के निर्देश देते हुए कहा कि कश्मीर घटना को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था तथा शांति को बनाकर रखना पंजाब पुलिस का पहला कत्र्तव्य है। उन्होंने कहा कि इस समय पंजाब में पूरी तरह से शांति को बहाल रखना राज्य पुलिस का पहला कत्र्तव्य है।
उन्होंने कहा कि आतंकियों के संभावित ठिकानों पर छापे मारे जाएं और गैंगस्टरों की गतिविधियों पर पूरी तरह से नजर रखी जाए क्योंकि कश्मीर में आतंकी हमले के बाद देश विरोधी ताकतें व तत्व पंजाब में स्थिति का फायदा उठा कर गड़बड़ करवाने के प्रयास कर सकते हैं।
पंजाब की सीमा पाकिस्तान के साथ लगती है इसलिए पंजाब में हाई अलर्ट रखना जरूरी है। उन्होंने आला पुलिस अधिकारियों से कहा कि वह अपने अधीन आते क्षेत्रों में सभी पुलिस थानों के एस.एच.ओज. तथा डी.एस.पी. व अन्य गैजेटेड अधिकारियों को फील्ड में रहने के निर्देश जारी करें। डी.जी.पी. ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि पाकिस्तान या उसकी एजैंसी आई.एस.आई. की किसी भी हरकत को सहन नहीं किया जाएगा और उसे मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नशा विरोधी अभियान को चलाने के साथ-साथ आतंकियोंव गैंगस्टरों की किसी भी हरकत का मुंह तोड़ जवाब दिया जाए और किसी को भी शांति को भंग करने की अनुमति न दी जाए। उन्होंने कहा कि समय की संवेदनशीलता को देखते हुए रात्रिकालीन पुलिस आप्रेशन (नाइट डोमिनेशन) को और तेज किया जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब में प्रविष्ट होने वाले प्रमुख मार्गों पर वाहनों की चैङ्क्षकग शुरू की जाए। विशेष रूप से सीमावर्ती जिलों में गश्त और तेज की जानी चाहिए और संदिग्ध व्यक्तियों की हरकतों पर निगरानी बढ़ाई जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here