Home Latest News अभिनेत्री Himanshi Khurana की Post से मचा तहलका, किए बड़े खुलासे

अभिनेत्री Himanshi Khurana की Post से मचा तहलका, किए बड़े खुलासे

5
0

Punjabi अदाकार हिमांशी खुराना की एक सोशल मीडिया पोस्ट काफी वायरल हो रही है।

पंजाबी अदाकार हिमांशी खुराना की एक सोशल मीडिया पोस्ट काफी वायरल हो रही है, जिसने उनके फैंस को सोच में डाल दिया है। हाल ही में हिमांशी ने बिना किसी का नाम लिखे इंडस्ट्री के एक शख्स पर नई अभिनेत्रियों को कथित तौर पर गुमाह करने का आरोप लगाया है।
PunjabKesari
हिमांशी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ” पंजाबी इंडस्ट्री में एक मूर्ख है, एक बिल्कुल बेशर्म, घिनौना और निकम्मा इंसान, जो हमारे सभी कलाकारों में घूमता है और फिर दावा करता है कि वह उन्हें गीतों और फिल्मों में काम दिलाता है, वह उनकी निजी जानकारी का मिसयूज करता है।
मुझे पता लगा कि वह बहुत समय से मेरे बारे में भी बोल रहा है और नई लड़कियों को यह कह कर गुमराह भी कर रहा है कि सभी जाने-माने कलाकार उसके कंट्रोल में है।” उन्होंने आगे लिखा, ‘हजार बार नजरअंदाज करने के बाद भी वह नहीं सुधरा…लेकिन इस बार मैं इसे और बर्दाश्त नहीं कर सकती, मुझे अपनी टीम के माध्यम से एक लड़की से विशेष रूप से एक संदेश मिला….’ चेतावनी देते हुए अभिनेत्री ने कहा, “अगर तू देख रहा हैं, तो मैं तुझे याद दिला दूं कि तूने अभी भी मेरे पैसे देने है, मैंने नहीं मांगे, ये मेरी शराफत है….10-10 लाख उधार दिया, तैरी औकात नहीं की तू नई लड़कियों से कहें कि हिमांशी तेरे सिर पर चलती है। याद हैं लंदन में फंसे होने पर मैंने मदद की थी, टिकट तक के पैसे नहीं थे तेरे पास… सभी कलाकार सावधान रहें। तेरा नाम लिख कर मैं तुझे फुटेज नहीं चाहती पर तू किसी दलाल से कम नहीं..।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here