हैप्पी पासिया का नाम अमेरिका में मौजूद खालिस्तानी आतंकवादियों की उस सूची में भी शामिल है।
पंजाब में हाल ही में हुए ग्रेनेड हमलों के मास्टरमाइंड, बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के खालिस्तानी आतंकवादी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को अमेरिकी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद साथी सैनिकों में रोष है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि अजनाला (अमृतसर) में एक और बम विस्फोट हुआ है। लेकिन अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने ऐसे किसी विस्फोट से साफ इनकार किया है।
जीवन फौजी द्वारा वायरल की गई पोस्ट के अनुसार दावा किया गया है कि अब अमृतसर के अजनाला थाने में बम धमाका हुआ है। पोस्ट में जीवन फौजी ने कहा- मैं, जीवन फौजी, अजनाला पुलिस स्टेशन पर हुए ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी लेता हूं।
इस ग्रेनेड हमले को अंजाम देने का मुख्य कारण यह है कि हमारे कई साथियों को जेल से निकालकर अवैध दस्तावेज बनाए जा रहे हैं और उनके परिवारों को अवैध रूप से परेशान किया जा रहा है।
पोस्ट में कहा गया है कि पंजाब पुलिस ने जो फिल्म शुरू की है, वह 84 के दौर को वापस ला रही है। इसे हटाया जाना चाहिए, नहीं तो आने वाला समय पुलिस के लिए और भी बुरा होगा। गौरतलब है कि जीवन फौजी भी अपने दोस्त हैप्पी पासिया को लेकर चिंतित है। क्योंकि अब वह अमेरिकी पुलिस की हिरासत में है और उसकी मां और बहन को पुलिस पहले ही अमृतसर से गिरफ्तार कर चुकी है।
गैंगस्टर से आतंकवादी बने हैप्पी पासिया लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों की नजर में है। उस पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित है और वह लगातार कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहा है। जांच एजेंसियों के मुताबिक पासिया पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के निर्देश पर काम कर रहा था।
हैप्पी पासिया का नाम अमेरिका में मौजूद खालिस्तानी आतंकवादियों की उस सूची में भी शामिल है, जिसे भारत और अमेरिका की सरकारों ने साझा किया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान खालिस्तानी गतिविधियों पर चिंता व्यक्त की है।
पासिया अमृतसर के निवासी हैं।
अमृतसर के निकट पासिया गांव का निवासी हैप्पी पहले ब्रिटेन गया और फिर अवैध तरीके से अमेरिका पहुंच गया। 11 सितंबर को चंडीगढ़ सेक्टर 10 में एक घर पर ग्रेनेड हमले के बाद एनआईए की विशेष अदालत ने 2024 में उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है। उन पर हमले के लिए हमलावरों को विस्फोटक सामग्री उपलब्ध कराने का आरोप है।