Home haryana मुश्किल में JAAT! सनी देओल के खिलाफ जालंधर में FIR, रणदीप हुड्डा...

मुश्किल में JAAT! सनी देओल के खिलाफ जालंधर में FIR, रणदीप हुड्डा का नाम भी शामिल

4
0

सनी देओल की फिल्म जाट को रिलीज हुए 8 दिन गुजर चुके हैं.

सनी देओल अपनी ‘जाट’ को लेकर लगातार चर्चा का हिस्सा बने हुए हैं. उनकी इस फिल्म की कमाई पर सभी की नजरें टिकी थीं, लेकिन फिल्म अब फ्लॉप की ओर बढ़ चली है. वहीं दूसरी ओर ‘जाट’ की टीम की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं.
सनी देओल, रणदीप हुड्डा, फिल्म के डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी और प्रोड्यूसर नवीन यरनेनी के खिलाफ जालंधर के सदर पुलिस स्टेशन में धारा 299 बीएनएस के तहत कथित रूप से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस को दी गई शिकायत में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि फिल्म ‘जाट’ में ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाए जाने जैसा दृश्य दिखाए जाने से ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.
ईसाई समुदाय का आरोप है कि ‘जाट’ फिल्म के एक सीन से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है, जिसके चलते सनी, रणदीप, गोपीचंद और नवीन के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. शिकायत में कहा गया है कि ईसाई धर्म में इस्तेमाल की जाने वाली पवित्र चीजों का अनादर किया गया है.

फिल्म के एक सीन पर मचा बवाल

फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर पर यह आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अपनी फिल्म में ऐसे सीन डाले हैं, जिनसे एक धार्मिक प्रतीक का अपमान किया गया है.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. फिल्म के जिस सीन पर बवाल मच रहा है, उसमें विलेन बने रणदीप हुड्डा चर्च के पवित्र मंच अंदर खड़े नजर आते हैं.
इस दौरान चर्च के अंदर दिखाई गई गुंदागर्दी और धमकी वाले सीन देखने को मिलते हैं. इसके अलावा काफी चीजें आपत्तिजनक भी बताई जा रही हैं.

10 अप्रैल को रिलीज हुई थी ‘जाट’

बता दें, 10 अप्रैल को ‘जाट’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. गदर 2 के बाद इस फिल्म से सनी देओल ने कमबैक किया है.
फिल्म को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं मेकर्स ने ‘जाट 2’ का भी ऐलान कर दिया है. फिल्म ने 8 दिन के अंदर 60 करोड़ का कलेक्शन पार किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here