Home Latest News Jalandhar: अंगुराल VS SHO, थाने के बाहर हुआ हंगामा, ACP ने मांगी...

Jalandhar: अंगुराल VS SHO, थाने के बाहर हुआ हंगामा, ACP ने मांगी माफी

7
0

अंगुराल एसएचओ झड़प: जालंधर में भाजपा नेता शीतल अंगुराल और भार्गव कैंप थाने के एसएचओ के बीच गरमागरम बहस हो गई।

जालंधर में आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक शीतल अंगुराल (अब भाजपा में) की भार्गव कैंप थाने के एसएचओ से तीखी बहस हो गई। इस दौरान विधायक की अधिकारियों से तीखी नोकझोंक भी हुई। जब भाजपा नेताओं को इस बारे में पता चला तो जालंधर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के पूर्व सांसद सुशील रिंकू (अब भाजपा में) समेत कई पार्षद तुरंत थाने पहुंच गए और एसएचओ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसीपी वेस्ट ने किसी तरह पूरे मामले को शांत कराया और प्रदर्शन खत्म कराया।
पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने कहा कि हमारे नेताओं के प्रति पुलिस का रवैया बेहद निंदनीय है। हमारी पार्टी नशा तस्करी में किसी का पक्ष नहीं लेगी तथा हम पंजाब पुलिस के अभियान का भी समर्थन करेंगे। लेकिन पंजाब पुलिस को उक्त अभियान में सही ढंग से काम करना चाहिए। अभियान के नाम पर दलगत राजनीति नहीं की जानी चाहिए।
पूर्व सांसद रिंकू ने कहा कि जब पार्टी के जालंधर प्रधान व पूर्व विधायक अंगुराल थाने पहुंचे तो एसएचओ भार्गव कैंप ने उनके साथ बदसलूकी की। जिसके चलते नेताओं और एसएचओ के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। यदि हमारी पार्टी का कोई सदस्य नशीले पदार्थ बेचता है तो हमारी पार्टी कभी भी ऐसे व्यक्ति का पक्ष नहीं लेगी। पूर्व सांसद रिंकू ने कहा- आज पंजाब के लोग न्याय के लिए तरस रहे हैं। आने वाले समय में ये लोग आम आदमी पार्टी की सरकार को जवाब देंगे।

अंगुराल ने लगाए आरोप

पूर्व विधायक शीतल अंगुराल ने कहा- हमारी कार्यकर्ता और पार्षद सोनिया पाहवा के पति संदीप पाहवा को पुलिस ने बुलाया। लेकिन उनके दुर्व्यवहार के कारण हमारी पार्टी के नेता एकजुट हो गए। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पंजाब सरकार की कार्रवाई सराहनीय है। लेकिन कुछ नेता उपरोक्त कार्रवाई के बहाने पार्टी नेताओं को परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसी कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here