Home Latest News जेब पर अब भारी पड़ेगा सफर, पंजाब के सबसे महंगे Toll के...

जेब पर अब भारी पड़ेगा सफर, पंजाब के सबसे महंगे Toll के फिर बढ़े रेट

12
0

पंजाब के सबसे महंगे लाडोवाल टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है।

पंजाब के सबसे महंगे लाडोवाल टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार लुधियाना-जालंधर हाईवे पर लाडोवाल टोल प्लाजा पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा टोल रेट में बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए टोल प्लाजा के मैनेजर दीपेंद्र सिंह ने बताया कि 1 अप्रैल से टोल प्लाजा पर नए रेट लागू किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी की गाइडलाइन के चलते इस बार 5% टोल रेट में बढ़ोतरी की गई है जो 31 मार्च रात 12 बजे लागू हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि टोल प्लाजा पर नई रेट लिस्टे लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके बाद कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहनों को 15 रुपए, हल्के कॉमर्शियल वाहनों को 25 रुपए और बस या ट्रक  व 3XL कॉमर्शियल वाहनों को 45 रुपए पहले से अधिक देने होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here