Home Latest News Sonu Sood की वाइफ Sonali Sood का हुआ Accident, मुंबई-नागपुर हाईवे पर...

Sonu Sood की वाइफ Sonali Sood का हुआ Accident, मुंबई-नागपुर हाईवे पर हुईं घायल

12
0

सोनू सूद की वाइफ सोनाली सूद का एक्सीडेंट हो गया है।

बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर सोनू सूद को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिससे उनके फैंस परेशान हो जाएंगे। खबर है कि सोनू सूद की वाइफ सोनाली सूद एक रोड एक्सीडेंट में घायल हो गई हैं, उनका यह एक्सीडेंट मंगलवार, 25 मार्च को मुंबई-नागपुर हाईवे पर हुआ है। सोनू सूद के परिवार इस समय मुश्किल वक्त से जूझ रहा है, यह काफी भीषण हादसा था, जिसमें उनकी कार चकनाचूर हो गई है।
चकनाचूर हुई कार
सोनाली सूद की कार की फोटोज भी सामने आई हैं, जिसमें कार बिल्कुल चकनाचूर दिखाई दे रही है और इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये एक्सीडेंट कितना भयंकर रहा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here