Home Latest News Sunanda Sharma तथा काका के बाद अब गायक नवाब ने म्यूजिक डायरैक्टर...

Sunanda Sharma तथा काका के बाद अब गायक नवाब ने म्यूजिक डायरैक्टर के खिलाफ लगाए धोखाधड़ी के दोष

13
0

पंजाबी गायक नवाब ने एक म्यूजिक डायरैक्टर के खिलाफ धोखाधड़ी के दोष लगाए हैं और इंसाफ की मांग की है।

सुनंदा शर्मा तथा काका चंदूमाजरा के बाद अब एक और पंजाबी गायक नवाब ने एक म्यूजिक डायरैक्टर के खिलाफ धोखाधड़ी के दोष लगाए हैं और इंसाफ की मांग की है। आज यहां मीडिया से बात करते हुए नवाब ने कहा कि पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में पंजाबी गायकों का लगातार शोषण हो रहा है और उनके साथ धोखाधड़ी हो रही है। उनके पैसे हड़प किए जा रहे हैं।
नवाब ने सभी पंजाबी गायकों को एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि नए कलाकारों को फूंक-फूंक कर कदम रखना चाहिए और कानूनी माहिरों की सलाह से ही म्यूजिक इंडस्ट्री तथा म्यूजिक डायरैक्टरों के साथ इकरार करना चाहिए।
नवाब ने कहा कि 3 वर्ष पहले उन्होंने एक म्यूजिक डायरैक्टर के साथ 5 गानों का म्यूजिक तैयार करवाने का जबानी इकरार किया था। लगभग डेढ़ साल के बाद सिर्फ 2 गानों का म्यूजिक तैयार किया गया और इनमें से एक गाने का म्यूजिक उसके मुताबिक नहीं था।
बाकी बचे 3 गानों के म्यूजिक का भी इंतजार है। नवाब सिंह ने कहा कि अब 3 साल पहले किए गए इकरार का कोई मायना ही नहीं रह गया। उसका माली नुकसान तो हुआ ही है, इसके साथ उनको मानसिक तौर पर भी कष्ट हुआ है और उनका मौराल डाऊन हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here