Home Latest News Miss World के ताज के लिए होगा 120 देश की सुंदरियों के...

Miss World के ताज के लिए होगा 120 देश की सुंदरियों के बीच मुकाबला, 21 साल की Nandini Gupta भारत को करेंगी Represent

14
0

लगातार दूसरे साल मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन भारत में होने जा रहा है.

‘मिस वर्ल्ड 2025’ का आयोजन इस साल तेलंगाना में होने जा रहा है. इस ग्लोबल ब्यूटी पेजेंट में 120 देशों की सुंदरियां शामिल होने वाली हैं. इन 120 हसीनाओं में से एक हैं भारत की नंदिनी गुप्ता. कोटा-राजस्थान की नंदिनी शर्मा 72वें मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगी.
7 मई से 31 मई तक चलने वाले इस मुकाबले के फिनाले राउंड में मिस वर्ल्ड 2024 क्रिस्टीना पिस्जकोवा इस साल की विनर को ताज पहनाएंगी. लगातार दूसरी बार अपने देश में होने वाले ‘मिस वर्ल्ड 2025’ में इस साल इंडिया की नंदिनी गुप्ता क्या कमाल दिखाती हैं? ये देखने के लिए हर कोई उत्सुक हैं.
कोटा के कैथून स्थित नंदिनी गुप्ता ने अपनी स्कूल की पढ़ाई सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की है. मुंबई के लाला लाजपत राय कॉलेज से नंदिनी ने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की. उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है. अपने स्कूल से लेकर कॉलेज तक कई प्रतियोगिता और इवेंट्स का हिस्सा रहीं नंदिनी एक सफल मॉडल भी हैं.
पिछले 2 सालों से वो ‘मिस वर्ल्ड 2025’ के लिए खुद को तैयार कर रही हैं. दरअसल 71वां ‘मिस वर्ल्ड’ दुबई में होने वाला था, लेकिन फिर तय किया गया कि इसका आयोजन इंडिया में होगा. लेकिन दिल्ली में हो रहे चुनाव के कारण दिसंबर 2023 में होने वाली ये प्रतियोगिता मार्च 2024 को शुरू हुई, इस प्रतियोगिता में भारत की तरफ से सिनी शेट्टी शामिल हुई थीं. बीच में अचानक आए ब्रेक जी वजह से नंदिनी को इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा.

प्रियंका चोपड़ा को आदर्श मानती हैं नंदिनी

21 साल की नंदिनी गुप्ता प्रियंका चोपड़ा की बहुत बड़ी फैन हैं. उनकी पर्सनालिटी, उनका सेंस ऑफ़ ह्यूमर नंदिनी को बेहद पसंद है. नंदिनी का कहना है कि जिस तरह से प्रियंका ने अपना नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है, वो देख उन्हें भी बहुत कुछ सीखने मिलता है.

कोटा और कैथून वासियों के लिए करना है काम

नंदिनी का कहना है कि वो जिस शहर से आती हैं, वहां की महिलाएं और उनका परिवार फैब्रिक बनाने का काम करते हैं. उनके शहर की डोरियां आर्ट बहुत मशहूर हैं और वो चाहती हैं कि वो इस आर्ट को प्रमोट करें और इन कलाकारों को ऐसा प्लेटफॉर्म मिल जाए, जहां उनके मेहनत का उन्हें सही दाम मिले और कोई शोषण न हो.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here