Home Latest News Punjab में नशा तस्करों के खिलाफ Bulldozer Action , Harbhajan Singh बोले-...

Punjab में नशा तस्करों के खिलाफ Bulldozer Action , Harbhajan Singh बोले- घर गिराना गलत, दूसरा विकल्प ढूंढना चाहिए

9
0

Punjab सरकार इन दिनों नशा तस्करों के खिलाफ एक्शन ले रही है।

पंजाब में इन दिनों नशा तस्करों के घरों पर बुल्डोजर की कार्रवाई का ज रही है। नशे का व्यापार करने वाले आरोपियों के घरों को ढहाया जा रहा है। इसपर अब पूर्व क्रिकेटर व पंजाब आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य हरभजन सिंह का बयान आया है।
हरभजन सिंह ने ‘युद्ध नशेयां विरुद्ध’ मुहीम को लेकर पार्टी लाइन से अलग बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘कोई नशा बेचता है तो उसका घर गिरा दिया है। मैं इस फैसले के हक में नहीं हूं।’ उन्होंने कहा कि जो चीज बनी हुई है, किसी के सिर पर छत है। तो मुझे लगता है कि किसी के घर को गिरा देना अच्छा विकल्प नहीं है। किसी अन्य विकल्प पर काम किया जा सकता है।

हरभजन सिंह बोले- नशा तस्करों का घर गिराना गलत

उन्होंने कहा कि अगर कोई सरकारी जमीन पर बैठा हो तो फिर भी ऐसी कार्रवाई मान्य होती है। उन्होंने कहा कि कोशिश ये होनी चाहिए, अगर किसी ने घर बनवा लिया है तो उन्हें उक्त घर में रहने देना चाहिए। किसी के घर को तोड़ना अच्छा विकल्प नहीं है।
किसी व्यक्ति ने पता नहीं कैसे घर बनाया होगा। बता दें कि इस मामले पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि पंजाब में एक अप्रैल से मादक पदार्थों के खिलाफ जन आंदोलन शुरू किया जाएगा और नशे के आदी लोगों की पहचान कर उन्हें उचित उपचार मुहैया कराने के लिए उनकी गणना की जाएगी।

भगवंत मान की केजरीवाल ने की सराहना

केजरीवाल ने यहां एक सभा को संबोधित करते हुए पंजाब में जारी मादक पदार्थ रोधी अभियान के लिए भगवंत मान सरकार की सराहना की और कहा कि इस अभियान से राष्ट्र विरोधी ताकतें बौखला गई हैं। उन्होंने कहा कि ‘आप’ सरकार मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभूतपूर्व कार्रवाई कर रही है। केजरीवाल ने कहा, ‘‘हमने मादक पदार्थों के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है।
आप पिछले 20 दिनों से इस जंग की आहट देख सकते हैं, जिसमें बड़े-बड़े मादक पदार्थ तस्करों के घरों को बुलडोजर से ध्वस्त किया जा रहा है। करोड़ों की कीमत के मादक पदार्थ जब्त किये गये हैं। पहली बार किसी सरकार ने इन तस्करों से सीधे भिड़ने की हिम्मत की है।” उन्होंने कहा कि हरियाणा, गुजरात और दिल्ली जैसे कई राज्यों में मादक पदार्थ बिक ​​रहे हैं लेकिन वहां कोई भी पार्टी या सरकार मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं करती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here