Home Latest News Jalandhar की महिला की विमान में मौ’त, चार साल बाद बेटी से...

Jalandhar की महिला की विमान में मौ’त, चार साल बाद बेटी से मिलने जा रही थी Canada

12
0

विदेश से आए दिन पंजाबियों की मौत की खबरें सामने आती रहती हैं।

हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक महिला की विमान में ही मौत हो गई। दरअसल, चार साल बाद अपनी बेटी से मिलने कनाडा जा रही एक मां की विमान में ही मौत हो गई।मृतका जालंधर के भोगपुर की रहने वाली थी और उसका नाम परमजीत कौर बताया जा रहा है।

4 साल बाद बेटी से मिलने जा रही थी महिला 

जानकारी के अनुसार परमजीत कौर 12 मार्च 2025 को दिल्ली से एयर कनाडा की फ्लाइट में सवार होकर अपनी बेटी प्रिया गिल और दामाद जसविंदर सिंह से मिलने कनाडा आ रही थीं। वह 4 साल बाद अपनी बेटी से मिलने कनाडा जा रही थीं, लेकिन विमान में अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण उनकी मौत हो गई।

करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

जिसके बाद दिल्ली से टोरंटो जाने वाली एक उड़ान को मेडिकल इमरजेंसी के कारण न्यूफाउंडलैंड में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। इस पूरी घटना की रिपोर्ट GoFundMe पर साहिल सहारन ने दी, जो जसविंदर सिंह और प्रिया गिल का दोस्त है। साहिल ने बताया कि प्रिया की मां का शव न्यूफाउंडलैंड में है।

इसलिए, परमजीत कौर के शव को न्यूफाउंडलैंड से भारत वापस लाने के लिए धन जुटाया जा रहा है ताकि परिवार के सदस्य उसे अंतिम बार देख सकें और अंतिम संस्कार कर सकें। आपको बता दें कि विमान में किसी की मौत का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई मामले सामने आए है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here