Home Latest News Bathinda में विरासती मेले की तैयारियां जोरों पर, 4 राज्यों से आएंगे...

Bathinda में विरासती मेले की तैयारियां जोरों पर, 4 राज्यों से आएंगे कलाकार

11
0

Bathinda के विरासती गांव जयपाल गढ़ में विरासती मेले की तैयारियां जोरों पर हैं।

बठिंडा के विरासती गांव जयपाल गढ़ में विरासती मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। इस मौके पर मेले के आयोजकों से खास बातचीत की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस हेरिटेज विलेज को खास तौर पर प्राचीन धरोहरों को अपने अंदर संजोए रखने के लिए बनाया गया है। यह हेरिटेज मेला 21 मार्च से 23 मार्च तक चलेगा, जिसमें 4 राज्यों के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

बठिंडा में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय हेरिटेज मेले की तैयारियां जोरों पर हैं, जिसके चलते बठिंडा के हेरिटेज गांव जयपालगढ़ में तैयारियां जोरों पर हैं। यहां एक पुराने गांव की तरह गांव बसाया गया है, जिसे कच्ची मिट्टी से बनाया गया है,

पुराने पंजाब की तरह यहां भी पुरानी विरासत से जुड़ी चीजें रखी गई हैं और दीवारों पर पुराने नारे और लोकगीतों की पंक्तियां भी लिखी गई हैं। उन्होंने पंजाब के युवाओं से कहा कि वे इस मेले में जरूर आएं और अपनी विरासत को देखें और जानें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here