Home Latest News Indian Super League ने प्लेऑफ का कार्यक्रम किया जारी, 12 अप्रैल को...

Indian Super League ने प्लेऑफ का कार्यक्रम किया जारी, 12 अप्रैल को होगा फाइनल

9
0

Indian Super League ने शनिवार को मौजूदा सत्र के प्लेऑफ का कार्यक्रम जारी कर दिया।

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) ने शनिवार को मौजूदा सत्र के प्लेऑफ का कार्यक्रम जारी कर दिया, जिसके तहत सेमीफाइनल दो चरणों में 2 से 6 अप्रैल तक होंगे जबकि फाइनल 12 अप्रैल को खेला जाएगा।

आपको बता दे कि इस फुटबॉल टूर्नामेंट का लीग चरण 12 मार्च को समाप्त हो गया। प्लेऑफ कार्यक्रम के अनुसार, नॉकआउट मैच 29 और 30 मार्च को खेले जाएंगे तथा सेमीफाइनल 2, 3, 6 और 7 अप्रैल को होंगे। बता दे कि मोहन बागान एसजी ने लगातार दूसरे सीजन में लीग शील्ड जीतकर इतिहास रच दिया। वह प्रतियोगिता में ऐसा करने वाली पहली टीम बन गई।

मोहन बागान एसजी के अलावा, एफसी गोवा (दूसरे स्थान), बेंगलुरु एफसी (तीसरे), नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी (चौथे), जमशेदपुर एफसी (पांचवें) और मुंबई सिटी एफसी (छठे) सभी ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है।

मोहन बागान और एफसी गोवा शीर्ष दो स्थानों पर रहकर सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गए। सेमीफाइनल में शेष दो टीमों का फैसला तीसरे से छठे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच नॉकआउट मैचों से होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here