Home delhi Dera Beas जाने वाले श्रद्धालुओं के खुशखबरी! Railways ने चलाई 2 स्पेशल...

Dera Beas जाने वाले श्रद्धालुओं के खुशखबरी! Railways ने चलाई 2 स्पेशल ट्रेन

9
0

Dera Beas का Punjab  में काफी प्रभाव है।

डेरा ब्यास की संगत को ध्यान में रखते हुए रेलवे विभाग ने दो विशेष रेलगाड़ियां शुरू की हैं। डेरा ब्यास का पंजाब में काफी प्रभाव है। जिसके करण रेलवे ने सहरसा से अमृतसर फेस्टिवल स्टेशन और ब्यास से जालंधर सिटी तक यात्रियों के लिए अनारक्षित विशेष ट्रेनें चलाई हैं।

रेलगाड़ी इन स्टेशनों पर रुकेगी

यह ट्रेन अमृतसर, ब्यास, जालंधर सिटी, ढंडारी कलां (लुधियाना), अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, गोंडा, बस्ती से होकर गुजरती है। गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, सहरसा सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी।

लोकल लेवल पर भी चलाई गई ट्रेन

राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने लोकल ट्रेन भी शुरू की है। यह जालंधर शहर से ब्यास और ब्यास से जालंधर शहर के बीच चलेगी। यह रेलगाड़ी ढिलवां, हमीरा, करतारपुर और सूरानुस्सी स्टेशनों पर रुकेगी।

इसके साथ ही राधा स्वामी सत्संग में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष अनारक्षित रेलगाड़ी चलाई गई है। यह ट्रेन संख्या 04610 ब्यास और जालंधर सिटी के बीच चलेगी। जो 16, 23 और 30 मार्च को दोपहर 12.50 बजे रवाना होगी और दोपहर 1.35 बजे जालंधर शहर पहुंचेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here