पंजाब हमले को लेकर सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब को डिस्टर्ब करने की कोशिश लगातार की जाती रही है.
पंजाब के अमृतसर में मंदिर पर हुए हैंड ग्रेनेड हमले के मामले और पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब को परेशान करने की बहुत कोशिश की जा रही है. ऐसा सिर्फ एक बार नहीं होता है समय-समय पर ऐसी कोशिशें चलती रहती हैं. ड्रग भी तो पंजाब को डिस्टर्ब करने की कोशिश है, फिर गैंगस्टर, फिरौतियां इसलिए सुनाई दे जाती हैं ताकि, ये लगे कि पंजाब अशांति का सूबा बन गया है.
70 प्रतिशत ड्रोन आने कम हो गए हैं
उन्होंने कहा कि मैं बार-बार आपको बताता रहता हूं हम एक-दूसरे से सहयोग करके अपराधियों को पकड़ लेते हैं. BSF ने हमें रिपोर्ट दी है. युद्ध नशे विरुद्ध हमने मिशन शुरू किया है. 70% जो ड्रोन आते थे वो कम हो गए हैं क्योंकि यहां पर कोई रिसीव करने वाला नहीं है. पाकिस्तान ये चाहता ही है कि पंजाब शांति में ना रहे. लेकिन हम यकीन दिलाते हैं पंजाब के लोगों को कि हम भाईचारक सांख जो है उसको बनाकर रखेंगे.
अमृतसर के खंडवाला में ग्रेनेड से हमला किया गया. ये हमला ठाकुरद्वारा मंदिर पर पर किया गया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी के आए वीडियो में दो युवक बाइक पर सवार होकर मंदिर के करीब जाते हुए दिखाई दिए. उनमें से एक शख्स ने मंदिर पर ग्रेनेड फेंका, उसके बाद दोनों मौके से निकलकर फरार हो गए.