Home Latest News Jalandhar के इस इलाके में Punjab Government का बड़ा Action

Jalandhar के इस इलाके में Punjab Government का बड़ा Action

9
0

पंजाब सरकार की नशा कारोबारियों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई जारी है।

पंजाब सरकार की नशा कारोबारियों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई जारी है। अब ताजा मामला जालंधर से सामने आया है, जहां एक ढाबे पर पीला पंजा चलाकर बड़ी कार्रवाई की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जालंधर के काजी मंडी के पास के इलाके में बुलडोजर की कार्रवाई देखने को मिली।

PunjabKesari

सुबह से ही घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई थी, जिसके बाद जे. सी .बी. मशीनों की मदद से एक ढाबे को ध्वस्त कर दिया गया। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह ढाबा धर्मेंद्र नामक व्यक्ति का है, जिसकी आपराधिक पृष्ठभूमि है और उसके खिलाफ नशे से संबंधित कई मामले दर्ज हैं।
PunjabKesariपुलिस के अनुसार इस व्यक्ति के खिलाफ पुलिस पर हमला करने का मामला भी दर्ज किया गया है। आज पुलिस ने जालंधर नगर निगम की मदद से ढाबे पर पीला  पंजा चला दिया। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे इस मामले में नगर निगम के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसके बाद और जानकारी सांझा की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here