Home Latest News ‘नशा तस्करों की अवैध संपत्ति पर चल सकता है बुलडोजर’, Punjab CM...

‘नशा तस्करों की अवैध संपत्ति पर चल सकता है बुलडोजर’, Punjab CM Mann ने कही ये बात

12
0

CM भगवंत मान की सरकार प्रदेश में नशे के खिलाफ लड़ाई को समय के साथ तेज कर रही है।

पंजाब की मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार प्रदेश में नशे के खिलाफ लड़ाई को समय के साथ तेज कर रही है। इसी के तहत सीएम मान ने हाई लेवल की मीटिंग बुलाई, जिसमें डीजीपी और कई मंत्रियों के अलावा सीनियर अधिकारी शामिल हुए। बैठक में नशे के खिलाफ राज्य में निर्णायक अभियान शुरू करने पर चर्चा की गई। साथ ही पुलिस अधिकारियों को अभियान के संचालन को लेकर कई निर्देश दिए गए।
नशे के हॉटस्पॉट की पहचान
सीएम मान ने निर्देश देते हुए पुलिस को नशे के हॉटस्पॉट की पहचान कर, सप्लाई चैन तोड़ने को कहा है। इसके साथ ही सीएम मान ने कहा कि राज्य में नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई होगी। इस बैठक में सीएम मान ने साफ कर दिया है कि नशा तस्करों की अवैध संपत्ति जब्त की जाएगी और जरूरत पड़ी तो उन पर बुलडोजर भी चलाया जाएगा।
तालमेल बनाते हुए काम करने का निर्देश
इस बैठक में सीएम भगवंत मान ने DGP से कहा कि वह राज्य के डिप्टी कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर और सभी SSP को साथ मिलकर आपसी तालमेल बनाते हुए काम करने का निर्देश दें। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस को राज्य में उन जगहों की पहचान करने को कहा जो नशे के हॉटस्पॉट हैं। सीएम मान ने कहा कि राज्य में नशे के तस्करों की सप्लाई चैन तोड़कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
तस्करों की अवैध प्रॉपर्टी होगी ध्वस्त
सीएम मान ने कहा कि पंजाब में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों की अवैध प्रॉपर्टी को राज्य सरकार द्वारा जब्त कर ध्वस्त कर दिया जाएगा। इस दौरान सीएम मान ने राज्य के सभी डिप्टी कमिश्नरों को नशे के खिलाफ जंग को जन आंदोलन में बदलने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि इस जन आंदोलन की शुरुआत प्रदेश के सभी जिलों में युद्ध स्तर पर होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here