Home Latest News Sangrur दौरे पर CM Mann, सब डिवीजन की नई बिल्डिंग का करेंगे...

Sangrur दौरे पर CM Mann, सब डिवीजन की नई बिल्डिंग का करेंगे उद्घाटन

18
0

सीएम आज भवानीगढ़ सब डिवीजन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज संगरूर के दौरे पर जायेंगे। वहीं सीएम आज भवानीगढ़ सब डिवीजन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। जिसके बाद सीएम इसके बाद वे सरकारी रणबीर कॉलेज संगरूर में सीवरेज सफाई मशीनें समर्पित करेंगे।
इसी के साथ ही सीएम मान रोड सेफ्टी फोर्स के जवान के घर भी जायेंगे और उनके परिजनों से मिलेंगे। बता दें कि, रोड सेफ्टी फोर्स के जवान हर्षवीर की ड्यूटी के दौरान एक हादसे में मौत हो गई थी। यह हादसा करीब एक महीने पहले भवानीगढ़ के बल्द कंछियां के पास हुआ था। वहीं, पंजाब सरकार ने सहायता के तौर पर 1 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक ने भी जीवन बीमा के तहत 1 करोड़ रुपये दिए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here