Home Latest News मैं कैबिनेट मंत्री हूं, बिना समय लिए मुझे प्रधानमंत्री निवास में क्या...

मैं कैबिनेट मंत्री हूं, बिना समय लिए मुझे प्रधानमंत्री निवास में क्या घुसने दिया जाएगा?: स्वास्थ्य मंत्री Dr. Balbir Singh

14
0

 डा. बलवीर सिंह ने केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू व उनके सुरक्षाकर्मियों के साथ CM भगवंत सिंह मान के निवास स्थान पर हुई झड़प के सिलसिले पर कहा कि मुख्यमंत्री व बिट्टू आपस में दोस्त हैं।

स्वास्थ्य मंत्री डा. बलवीर सिंह ने केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू व उनके सुरक्षाकर्मियों के साथ मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निवास स्थान पर हुई झड़प के सिलसिले पर कहा कि मुख्यमंत्री व बिट्टू आपस में दोस्त हैं। इसलिए मुख्यमंत्री को मिलने से पहले उनको फोन पर बात करके या समय लेकर जाना चाहिए था। इस तरह तो कोई भी मुख्यमंत्री आवास पर चला जाए। अगर बिना समय लिए लोग जाएंगे तो वह कैसे मिलेंगे। नियम व कानून तो सबके लिए एक बराबर हैं।
डा. बलवीर सिंह ने कहा कि मैं पंजाब का सेहत मंत्री हूं परंतु मैं बिनी समय लिए प्रधानमंत्री मोदी को मिलने के लिए चला जाऊं तो क्या मुझे उनके निवास (Prime Minister residence) पर जाने दिया जाएगा। बिट्टू का मुख्यमंत्री से मिलने का तरीका गलत है। अगर वह सरकार का कोई पक्ष रखना चाहते हैं तो प्रस्ताव रखने के लिए प्रोटोकोल का ध्यान रखें तो इस तरह की कोई बात सामने नहीं आएगी।
‘पंजाब में किसान सड़कों पर बैठे हैं, मुद्दा हल क्यों नहीं किया जा रहा है’ पर उन्होंने कहा कि किसानी से जुड़ा मसला सीधे तौर पर केंद्र सरकार के साथ संबंधित है। केंद्रीय कृषि मंत्री व अन्य मंत्री किसानों के साथ मीटिंगें कर रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री किसानों के साथ बैठक क्यों नहीं कर रहे, बात समझ से परे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here