Home Latest News ट्रंप सरकार का पंजाबियों को एक और बड़ा झटका, अब इन लोगों...

ट्रंप सरकार का पंजाबियों को एक और बड़ा झटका, अब इन लोगों की बढ़ी मुश्किलें

13
0

अमेरिका से लगातार गैर-कानूनी भारतीयों को डिपोर्ट करने की खबरें आ रही है।

इसी बीच अमेरिका सरकार का बड़ा फैसला सामने आया है। ट्रंप सरकार ने पंजाबियों को एक और बड़ा झटका दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, ट्रंप सरकार ने अकेले प्रवासी बच्चों के लिए इमिग्रेशन कोर्ट में कानूनी सहायता बंद करने का फैसला लिया है। बता दें जो लोग वकीलों का खर्च नहीं उठा सकते यह फैसला उनके लिए झटका है।
गौरतलब है कि अमेरिका प्रशासन ने इन बच्चों की सहायता करने वाले कानूनी सेवा प्रदाताओं को अपना काम बंद करने का भी आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि, ये रोक अगले नोटिस तक प्रभावी रहेगी। यूएस सरकार ने मदद करने वाले संगठनों को काम बंद करने के आदेश दिया है। जानकारी के मुताबिक, मदद करने वाले संगठन 26,000 प्रवासी बच्चों को मदद पहुंचाता है। देश भर में 85 संगठनों के नेटवर्क के माध्यम से कानूनी सहायता कार्यक्रम चलाता है, जोकि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here